- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Lata Mangeshkar On Sunil Gavaskar Birthday Wish And Say Gavaskar A Talented Singer News Updates
34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुनील गावस्कर और लता मंगेशकर के साथ वाली पुरानी फोटो। लता ने गावस्कर के 71वें जन्मदिन पर विश किया।
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 71 साल के हो गए
- गायक लता मंगेशकर ने कहा- गावस्कर को विश करना भूल गई थी, अब बात करके अच्छा लगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 71 साल के हो गए हैं। इस दौरान खेल जगत से लेकर दुनियाभर के दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी थी, लेकिन लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर उन्हें विश करना भूल गईं। उन्होंने गावस्कर को फोन पर बात कर बधाई दी, जिसकी जानकारी उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए दी।
लता ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिन पहले सुनील गावस्कर को मैंने फोन किया और जन्मदिन की बधाई दी। मैं समय पर बधाई देना भूल गई थी। काफी दिनों बाद उनसे बात करके अच्छा लगा। वे हमेशा ही विनम्र स्वभाव के रहे हैं।’’
Namaskaar,
A few days ago, I called Shri. Sunil Gavaskar to wish him as I missed wishing him on his birthday. It was so heart warming to reconnect after so many years. As always, he was his gracious self .. Contd.— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 19, 2020
गावस्कर को म्यूजिक की भी अच्छी समझ
लेजेंड सिंगर लता ने दूसरा ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने क्रिकेट में नए कीर्तिमान कायम किए हैं। उन्हें म्यूजिक की भी अच्छी समझ है। मैं आपको बता दूं कि सुनील गावस्कर एक अच्छे सिंगर भी हैं। उनके जैसे लिविंग लेजेंड दुनिया में बहुत कम होते हैं।’’
A monumental chapter in the world of cricket and has a keen understanding of music. I have to share with you all, that Shri. Sunil Gavaskar is a talented singer as well.
Living legends like him, come rare!!— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 19, 2020
गावस्कर 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी
गावस्कर ने 125 टेस्ट में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं। इसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं। गावस्कर के नाम 108 वनडे में 3092 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ ही 1987 के अहमदाबाद मैच में पूरे किए थे। तब इंटरनेशनल क्रिकेट में यह स्कोर करने वाले गावस्कर पहले खिलाड़ी थे।
0