पति को आत्महत्या को उकसाने की आरोपित महिला और उसका प्रेमी डॉक्टर गिरफ्तार

मेरठ। जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र में पति को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपित महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने दोनोंं को जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मलियाना में रहने वाले शादाब के पड़ोसियों ने उसकी पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी डॉक्टर वसीम को घर में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ दबोच लिया था। घर में बेहोश मिले चांदनी के पति शादाब ने अपनी पत्नी पर अपने प्राइवेट पार्ट पर एसिड डालकर खुद को नामर्द बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई के स्थान पर चांदनी और उसके प्रेमी डॉक्टर वसीम को छोड़ दिया था। शादाब के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से चांदनी और वसीम शादाब पर समझौते का दबाव बना रहे थे। जिसके चलते दो दिन पहले शादाब ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। 

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान शादाब के प्राइवेट पार्ट पर एसिड डालने की पुष्टि नहीं हुई है। मगर, पुलिस ने शादाब की पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी डॉक्टर वसीम को शादाब को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 KKR vs RCB Photo Gallery Virat Kohli AB de Villiers Shahrukh Khan in IPL UAE Pictures Updates | कोहली और डिविलियर्स ने 47 बॉल पर जोड़े 100 रन; कोलकाता के लिए लकी साबित नहीं हो पाए शाहरुख खान

Tue Oct 13 , 2020
15 मिनट पहले कॉपी लिंक कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान बेटे आर्यन के साथ टीम को चीयर करते नजर आए। आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 6 छक्के और 5 चौकों से रोमांचक बना दिया। उन्होंने 33 बॉल […]