मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर पडोसी ने की दरिंदगी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

यमुनानगर। यमुनानगर की अमर पुरी कॉलोनी में रहने वाली एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला मंगलवार दोपहर को उस समय सामने आया जब मासूम बच्ची को घर पर ना पाकर उसकी मां उसे गली में आस-पडोस अपने बेटे के साथ ढूंढ रही थी। दरअसल पास में ही रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक इस बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर में खाने वाला चिप्स का पैकट देने के बहाने से ले गया और वहां पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

बच्ची की मां ने बताया कि मैंने जब इस युवक के घर पर बाहर से दरवाजा खोलने की बात कहीं और देखा कि मेरी मासूम बच्ची के कपडे शरीर पर नहीं थे और उसके हाथ में चिप्स का पैकट था और बच्ची को घर ले जाकर पूछने पर उसने बताया कि युवक ने उसके साथ दरिंदगी की है।

गली में गुस्साए आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी भी मान रहा है कि उसने बच्ची के साथ गलत किया है। फिलहाल गांधीनगर थाने की पुलिस इस आरोपी को पकड़कर अपने साथ ले गई है। जांच अधिकारी भूपेन्द्र ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर पोक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़े: अमेरिकी टेक कंपनी ओरेकल ने ‘टिक टोक’ ऐप के साथ की साझेदारी, युवाओं में ख़ासा उत्साह

यह खबर भी पढ़े: अमेरिका ने दिया चीन को एक और झटका, अपने पोर्ट पर रोका अरबों का सामान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rafael Nadal on Novak Djokovic for US Open 2020 Ball hit to Women Official News Updates | वर्ल्ड नंबर-1 के यूएस ओपन से डिसक्वालिफाई होने पर नडाल बोले- खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए, सुनहरा मौका गंवा दिया

Tue Sep 15 , 2020
Hindi News Sports Rafael Nadal On Novak Djokovic For US Open 2020 Ball Hit To Women Official News Updates 3 घंटे पहले कॉपी लिंक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक महिला अधिकारी को बॉल मार दी थी, जो सीधे गर्दन पर लगी थी। […]