Chhath Festival in Covid situation : Patna District Administration issues Guidelines for children, Elder and fever patients | जिला प्रशासन की गाइडलाइन – अर्ध्य देकर डुबकी न लगाएं; बुखार से ग्रस्त, बुजुर्ग और बच्चों को छठ घाट न लाएं

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Chhath Festival In Covid Situation : Patna District Administration Issues Guidelines For Children, Elder And Fever Patients

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पटना33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना काल में मनाये जा रहे बिहार के महापर्व छठ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

  • छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन की गाइडलाइन
  • डीएम कुमार रवि ने अधिकारीयों से मीटिंग के बाद दिए निर्देश

छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने सुझाव के साथ कुछ गाइडलाइन जारी की हैं। छठ करने वालों को अर्घ देने के दौरान डुबकी नहीं लगाने को कहा गया है। अगर बुखार है तो भी घर से घाट तक नहीं जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सबसे बड़ी सलाह यह दी गई है कि खतरा कोरोना का है, इस कारण से घर पर ही छठ मनाएं।

छठ पर कोरोना का खतरा
छठ महापर्व पर कोरोना संक्रमण का साया है। इस बड़ी चुनौती को लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारी कर रहा है। जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी एहतियात के तौर पर लोगों को आवश्यक सलाह दे रहा है। प्रशासन प्रचार-प्रसार कर रहा है, जिससे पूजा के साथ-साथ कोरोना से भी बचाया जा सके। पटना डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कोविड से बचाव को लेकर बैठक की है। इस दौरान डीएम ने कोविड काल में छठ पूजा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सलाह का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जनहित में लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि सभी व्रती यथासंभव अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करें।

डीएम कुमार रवि ने कहा है कि कोविड संक्रमण के दौर में प्रत्येक व्यक्ति सावधान रहें, सतर्क रहें एवं सजग रहें तथा भीड़-भाड़ नहीं लगाएं। सभी व्यक्ति 2 गज की दूरी का पालन करें तथा अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। कोविड के खतरे को देखते हुए छठ घाटों पर भीड़ भाड़ नहीं लगाई जाएगी तथा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बुखार हो तो सावधान
स्वास्थ्य विभाग ने छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी है। छठ व्रत के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करने तथा 2 गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की भी सलाह दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दंपति को चाकू से गोदा, पत्नी की मौत-पति गंभीर घायल

Fri Nov 13 , 2020
बारां। जिले के अयाना थाना इलाके में गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश से बारां आ रहे एक दंपति को बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। वारदात में महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस […]

You May Like