दंपति को चाकू से गोदा, पत्नी की मौत-पति गंभीर घायल

बारां। जिले के अयाना थाना इलाके में गुरुवार देर रात मध्य प्रदेश से बारां आ रहे एक दंपति को बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। वारदात में महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार वारदात अयाना थाना क्षेत्र के सूरथा पुलिया के पास देर रात को हुई। वहां बमोरीकलां निवासी दंपति बाइक से मध्यप्रदेश से लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने सूरथा पुलिया के पास उनकी बाइक रोक ली। उन्होंने पहले पति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया। बाद में महिला को 50 मीटर दूर ले जाकर चाकू से गोद दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। 

बमोरीकलां निवासी गोपाल गौतम और उसकी पत्नी नीलिमा गुरुवार दोपहर मांगरोल थाना क्षेत्र के बमोरी कलां गांव से 15 किमी दूर मध्यप्रदेश के बड़ौदा गांव गए थे। वे रात आठ बजे बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इसकी सूचना पर अयाना थाना पुलिस और बमोरी कलां चौकी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। महिला के शव को मांगरोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। महिला के पति गोपाल गौतम को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह खबर भी पढ़े: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी किताब में राहुल गांधी को लेकर लिखी ऐसी बात कि ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है- #माफ़ी_माँग_ओबामा

यह खबर भी पढ़े: देश में कम होने पर विदेश से भी बेज्जती करवा लेते हैं राहुल गांधी : गिरिराज सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rahul Dravid said - IPL is ready for expansion, more Uncapped players will get chance to show their talent, Natarajan-Padikkal got the benefit from ipl | द्रविड़ ने कहा- अनकैप्ड खिलाड़ियों को टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा, नटराजन-पडिक्कल को मिला फायदा

Fri Nov 13 , 2020
Hindi News Sports Rahul Dravid Said IPL Is Ready For Expansion, More Uncapped Players Will Get Chance To Show Their Talent, Natarajan Padikkal Got The Benefit From Ipl Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली43 मिनट पहले कॉपी लिंक द्रविड़ ने […]