- बिहार में कोरोना के 11953 मरीज ठीक हो चुके, रिकवरी रेट 73 प्रतिशत राज्य में 24 घंटे में कोरोना से 7 की मौत, अब तक 125 मरीजों की जान गई
दैनिक भास्कर
Jul 12, 2020, 07:32 PM IST
पटना. बिहार में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक हफ्ते पहले हर रोज जहां 300 से 400 मरीज मिल रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 700 के पार कर गया है। रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1200 नए मरीज मिले और 962 स्वस्थ हुए। एक दिन में कोरोना के नए मरीज मिलने और स्वस्थ होने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है।
रविवार को अररिया में 14, अरवल में 11, औरंगाबाद में 21, बांका में 4, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40, बक्सर में 27, पूर्वी चंपारण में 13, गया में 34, गोपालगंज में 22, जमूई में 9, जहानाबद में 14, कटिहार में 46, खगड़िया में11, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 6, मुंगेर में 61, मुजफ्फपुर में 72, नालंदा में 78, नवादा में 76, पटना में 177, पूर्णिया में 7, रोहतास में 29, सहरसा में 5,समस्तीपुर में 24, सारण में 47, शेखपुरा में 11, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 98, सुपौल में 10, वैशाली में 36 और पश्चिमी चंपारण में 54 संक्रमित की पहचान हुई है।
भाजपा विधायक भी कोरोना की चपेट में
डेहरी के भाजपा विधायक सत्य नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर में जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी, पटना में भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी का अब पटना में इलाज होगा।

2 दिन में तीन प्रतिशत बढ़ा रिकवरी रेट
बिहार में कुछ दिनों पहले कोरोना से रिकवरी रेट 78.5 प्रतिशत तक पहुंच गया था। लेकिन, इसके बाद मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आई। इसकी तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की रफ्तार कम हो गई। यही वजह है कि रिकवरी रेट 8 प्रतिशत तक गिरकर 70 प्रतिशत तक पहुंच गया था। लेकिन, पिछले दो दिनों में मरीजों की ठीक होने की संख्या में तेजी आई और रिकवरी रेट तीन प्रतिशत तक बढ़ गया। वर्तमान में 73 प्रतिशत की रफ्तार से मरीज ठीक हो रहे हैं।
रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत 13 की मौत, अब तक 125 की गई जान
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई। पटना जंक्शन के पीडब्ल्यूआई में सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनराज राम की कोरोना से मौत हो गई। उधर, पटना एम्स में चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। एनएमसीएच में मीठापुर और सीतामढ़ी की महिला की जान चली गई। दरभंगा में तीन, भागलपुर में दो, वैशाली और सहरसा में एक-एक मौत हुई। सूबे में मृतकों की संख्या 125 हो गई है।

मास्क नहीं पहनने वाले 22 हजार लोगों पर जुर्माना
अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 22164 लोगों से 11.08 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3457 लोगों से 1 लाख 73 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं। एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ अब और सख्ती होगी।