न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 13 Nov 2020 10:11 PM IST
ख़बर सुनें
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को सलाम किया है। राहुल ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने को लेकर कहा कि त्यौहारों के समय भी अपने परिवार से दूर देश की सुरक्षा में डटे और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे भारतीय जवानों को वह सलाम करते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान जब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो उसका डर व कमजोरी और भी स्पष्ट हो जाते हैं।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘त्यौहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं। सेना के हर slot bonus new member 100 di awal जवान को मेरा सलाम।’
पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ हो जाते हैं।
त्योहार पर भी अपने परिवारों से दूर, भारतीय सेना के जवान हमारे देश की सुरक्षा में डटे हैं और पाकिस्तान के घृणित मंसूबों को ध्वस्त कर रहे हैं।
सेना के हर जवान को मेरा सलाम।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2020
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया था। इसमें चार सुरक्षाकर्मियों सहित दस लोगों की जान चली गई थी। बाद में भारतीय जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और सीमा पार पाकिस्तानी सेना के आधारभूत ढांचे को खासा नुकसान पहुंचाया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोटकों के कई भंडारों के साथ ही आतंकवादियों के कई ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है।
उधर शुक्रवार को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर ध्वस्त कर दिए और उनकी चौकियों को भी तबाह कर दिया। भारत की तरफ से जवाबी हमले में पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर हो गए और कई घायल हुए।