- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Arrah Crime News Today Update; Robbery At Home Of Textile Businessman, Looted Millions
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सीतामढ़ी26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटना के बाद कपड़ा व्यवसायी के घर के बाहर मौजूद ग्रामीण।
- गेट का ताला तोड़कर घर घुसे थे डकैत, घर के सभी सदस्यों को बनाया बंधक
- अलमारी और ट्रंक में रखे नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट लिए
सीतामढ़ी में कपड़ा व्यवसायी के घर घुसकर डकैतों ने लाखों रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना बेला थाना क्षेत्र के खैरवा गांव की है, जहां शुक्रवार देर रात लाठी-डंडे और हथियार से लैस दो दर्जन डकैतों ने कपड़ा व्यवसायी इंदल चौधरी के पर धावा बोल दिया। हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर डकैतों ने नगदी, जेवरात और मोबाइल समेत लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली। दहशत फैलाने के लिए गांव में बम विस्फोट भी किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी डकैत भाग गए। पीड़ित कपड़ा व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
वहीं पीड़ित कपड़ा व्यवसायी इंदल चौधरी ने बताया कि शुक्रवार देर रात दो दर्जन डकैत मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। आवाज सुनकर नींद खुली तो देखा डकैत घर में थे। विरोध किया तो एक डकैत ने रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद हथियार के बल पर घर में मौजूद सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। डकैतों ने अलमारी और ट्रंक में रखे नगदी, सोने- चांदी के जेवरात और मोबाइल लूट लिए। जिसकी कीमत लाखों रुपए की है।