औरैया। औरैया शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी फोटोग्राफर की हत्या के बाद जहां पुलिस अभी तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। तो वहीं घटना के बाद शनिवार को मृतक की मां ने सदमें से दम तोड़ दिया। आक्रोशित परिजनों ने महिला के शव को कोतवाली गेट पर रखकर हंगामा काटा।
सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाली इंस्पेक्टर शशांक राजपूत के समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। पांच नवंबर को हाईवे किनारे स्थित लॉज के बगल की दुकान के अंदर फोटोग्राफर विनय दोहरे पुत्र देशराज दोहरे का पुलिस ने खून से लथपथ शव बरामद किया था। अहम बात यह है कि इस मामले में घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस नामजद हत्यारोपी अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
उधर पुत्र की मौत से दुखी मां अनीता देवी (50) पत्नी देशराज ने सदमें के चलते शनिवार को लगभग पौने 12 बजे दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर पीडि़ता पति देशराज व पुत्र प्रतिभान का कहना है कि कोई भी पुलिस अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार कोतवाली आकर हत्यारोपी को गिरफ्तार किए जाने को कहा लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टहला दिया जाता रहा है।
नौ दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारोपी का सुराग भी नहीं लगा सकी है। बताया कि पुत्र की मौत से दुखी मां ने सदमे के चलते आज दम तोड़ दिया। कोतवाली के बाहर शव रखे जाने की जानकारी होते ही प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर शशांक राजपूत ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने परिजनों से जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह कोतवाली पहुंचे। जहां काफी प्रयास के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शव के साथ घर भेज दिया।
यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में आतंकवाद फैलाने का भारत पर लगाया आरोप
यह खबर भी पढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान, यदि कांग्रेस अपनी विचारधारा पर नहीं टिक पाई तो उसका कोई भविष्य नहीं