चंबल नदी में मिला 5 दिन पुराना अज्ञात युवक का शव

कोटा। दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के भीतरिया कुंड गोदावरी धाम की पीछे रविवार को चंबल नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने नगर निगम की गोताखोर टीम की मदद से रेस्क्यू कर युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाया ओर शव की शिनाख्त नहीं होने से उसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दादाबाड़ी थाना एएसआई बजरंग लाल ने बताया कि रविवार सुबह चंबल नदी में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी। कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर युवक के शव को चंबल नदी से बाहर निकाला। तलाशी के दौरान युवक की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

युवक का शव करीब चार-पांच दिन पुराना है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। इकहरा बदन, रंग गेहुआ, कद करीब 5 फिट 6 इंच जिसने सफेद शर्ट फूल आस्तीन, काली बनियान, नीली पेंट, लाल अंडरवेयर लिवाइस कम्पनी की पहन रखी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की शिनाख्त को लेकर आस पास के थानों में गुमशुदगी की जांच की जा रही है। परिजनों के मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: भारत दोनों मोर्चों पर विजयी होगा: शाह

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान/भीलवाड़ा के एक शादी में आए 16 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, लगा 6 लाख रुपए का जुर्माना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jason Holder on anti-racism with anti-doping and anti-corruption Awareness Campaign against Anti-racism England vs West Indies Series News Updates | किसी भी सीरीज से पहले एंटी-डोपिंग और एंटी-करप्शन के साथ एंटी-रेसिज्म के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाए: जेसन होल्डर

Sun Jun 28 , 2020
एंटी-रेसिज्म नियम के मुताबिक, कोई खिलाड़ी तीसरी बार दोषी पाया जाता है, तो आजीवन प्रतिबंध लग सकता है अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद ब्लैक लाइव्स मैटर्स कैम्पेन शुरू हुआ दैनिक भास्कर Jun 28, 2020, 03:57 PM IST वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने […]