कोटा। दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के भीतरिया कुंड गोदावरी धाम की पीछे रविवार को चंबल नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने नगर निगम की गोताखोर टीम की मदद से रेस्क्यू कर युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाया ओर शव की शिनाख्त नहीं होने से उसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। दादाबाड़ी थाना एएसआई बजरंग लाल ने बताया कि रविवार सुबह चंबल नदी में एक युवक का शव होने की सूचना मिली थी। कड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर युवक के शव को चंबल नदी से बाहर निकाला। तलाशी के दौरान युवक की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
युवक का शव करीब चार-पांच दिन पुराना है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है। इकहरा बदन, रंग गेहुआ, कद करीब 5 फिट 6 इंच जिसने सफेद शर्ट फूल आस्तीन, काली बनियान, नीली पेंट, लाल अंडरवेयर लिवाइस कम्पनी की पहन रखी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की शिनाख्त को लेकर आस पास के थानों में गुमशुदगी की जांच की जा रही है। परिजनों के मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: भारत दोनों मोर्चों पर विजयी होगा: शाह
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान/भीलवाड़ा के एक शादी में आए 16 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, लगा 6 लाख रुपए का जुर्माना