Indian Americans protested in front of Chinese Embassy, said – broke economic ties with China, big countries of the world | भारतवंशी अमेरिकियों ने चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया, कहा- चीन के साथ आर्थिक रिश्ते तोड़ें दुनिया के बड़े देश

  • Hindi News
  • International
  • Indian Americans Protested In Front Of Chinese Embassy, Said Broke Economic Ties With China, Big Countries Of The World

वॉशिंगटन33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित चीनी दूतावास के सामने रविवार को प्रदर्शन करते भारतीय अमेरिकी। इससे पहले 26 जून को अमेरिका के शिकागो में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।

  • संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदर्शनकारी मास्क लगाकर पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया
  • कनाडा के टोरंटो में भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, लद्दाख में चीन के अड़ियल रवैये का मुद्दा उठाया गया

भारतवंशी अमेरिकियों ने रविवार को वॉशिंगटन में चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने लद्दाख में एलएसी पार करने की चीन की कोशिशों पर नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, चीन एशिया में दादागिरी दिखाकर दबदबा कायम करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में दुनिया के शक्तिशाली देशों को उसके साथ आर्थिक संबंध तोड़ लेना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चीन पर संक्रमण फैलाने का भी आरोप लगाया।

लोगों ने चीन विरोधी पोस्टर बैनर लहराए और नारेबाजी की। संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदर्शनकारी मास्क लगाकर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इससे पहले 26 जून को भी अमेरिका के भारतीय लोगों ने शिकागो में प्रदर्शन किया था।

लद्दाख में चीन की हरकत की निंदा 

प्रदर्शन में शामिल मनोज श्रीनिलयम ने कहा- हम बिना किसी उकसावे के चीन की ओर से लद्दाख के भारतीय जमीन पर कब्जा और भारतीयों की हत्या की निंदा करते हैं। चीन यह सब ऐसे वक्त में कर रहा है जब पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही है। एक और प्रदर्शनकारी महिन्द्र सापा ने कहा- चीन पिछले कई दशकों से भारत और दूसरे छोटे देशों को परेशान कर रहा है। दक्षिण चीन सागर में वो छोटे देशों के द्वीप और जमीन हड़प रहा है। हम यहां पर चीन की हरकतों पर दुनिया का ध्यान दिलाने के लिए पहुंचे हैं।

चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते अमेरिका में रहने वाले भारतीय। इनमें से कुछ अमेरिका के नेशनल फ्लैग के साथ इसमें शामिल हुए।

प्रदर्शन में कई संगठनों के सदस्य शामिल हुए

प्रदर्शन में मेरीलैंड, वर्जीनिया और वॉशिंगटन डीसी समेत अमेरिका के कई शहरों में रहने वाले भारतीय शामिल हुए। इनमें केरल एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर वॉशिंगटन, तमिल कल्चर ग्रुप्स, इंडियन कल्चरल एसोसिएशन ऑफ हॉवार्ड काउंटी, नेशनल काउंसिल ऑफ एशियन इंडियन एसोसिएशन और विश्व हिंदू परिषद अमेरिका के सदस्य शामिल थे। हाल ही में गठित अपोज चाइनीज इंपीरियलिज्म (ओसीआई) के सदस्य भी विरोध करने पहुंचे। 

प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने दुनिया भर में संक्रमण फैलाने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया। इनमें से कुछ लोगों ने ऐसे पोस्टर लहराए।

कनाडा के टोरंटो में भी चीन का विरोध हुआ
कनाडा के टोरंटो स्थित चीनी दूतावास के बाहर रविवार को सैकड़ों लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने चीन की सरकार के आदेश पर गिरफ्तार किए गए कनाडा के दो लोगों की रिहाई के लिए दुनिया के देशों से आगे आने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से तिब्बत और हॉन्गकॉन्ग को आजाद करने की मांग की। इन लोगों ने लद्दाख में चीन की ओर से दिखाए जा रहे अड़ियल रवैये की भी आलोचना की। प्रदर्शनकारियों ने कनाडा सरकार से देश में चीन के उत्पादों का बायकॉट करने को कहा। 

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona Positive Women Seen Lying Outside Emergency Ward Of Sadar Hospital In Siwan Post Viral On Social Media - बिहार: इमरजेंसी वार्ड के बाहर घंटों पड़ी रही महिला, मूकदर्शक बना रहा अस्पताल प्रशासन

Mon Jul 20 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीवान Updated Mon, 20 Jul 2020 08:57 AM IST अस्पताल के बाहर पड़ी महिला – फोटो : Twitter पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी […]

You May Like