China Latest News; US shifting military to face Chinese threat to India and South-East Asia | पोम्पियो बोले- भारत समेत दक्षिण-पूर्व एशिया में यूरोप से अपनी सेना शिफ्ट करेंगे, चीनी आर्मी की भारतीय जवानों के साथ हिंसक झड़प इसकी अहम वजह

  • अमेरिकी विदेश मंत्री ने ब्रसेल्स फोरम में एक सवाल के जवाब में यह बात कही
  • जियो समेत कई कंपनियां चीनी कंपनी हुवावे के साथ कारोबार से इनकार कर रहीं

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 09:25 AM IST

वॉशिंगटन. यूरोप से अमेरिकी सेना शिफ्ट होगी। गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में चीन के खतरे को देखते हुए अमेरिका अपने सैनिकों की शिफ्टिंग कर रहा है। पोम्पियो बोले- हम यूरोप में अपने सैनिकों की संख्या घटा रहे हैं।

ब्रसेल्स फोरम में पोम्पियो से सवाल पूछा गया कि अमेरिका ने जर्मनी में अपने सैनिकों की संख्या कम क्यों की है? पोम्पियो ने कहा कि सैनिकों को दूसरी जगहों पर दूसरी चीजों का सामना करने के लिए ले जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक्शन का मतलब है कि भारत के साथ वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और साउथ चाइना सी में भी खतरा है। अमेरिकी सेना इन चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैनात है।

पोम्पियो ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन ने दो साल पहले अमेरिकी सेना की दुनियाभर में तैनाती की समीक्षा की थी। इस दौरान यह पता चला था कि उसे खुफिया, सैन्य और साइबर विभाग का इस्तेमाल कहां करना चाहिए। 

दुनिया में चीनी कंपनियों की लहर खत्म हो रही
पोम्पियो ने इससे पहले कहा कि दुनियाभर में चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियों की लहर खत्म हो रही है। दुनिया की कई टेलीकॉम कंपनियां चीनी कंपनी हुवावे के साथ कारोबार करने से इनकार कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि स्पेन के टेलीफोनिका, ऑरेंज, ओ 2, जियो, बेल कनाडा, टेलस, और रोजर्स जैसी कंपनियां साफ-सुथरा व्यापार कर रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nepal Gandak dam repair work halted, threat of flood in Bihar increases, Patna News in Hindi

Fri Jun 26 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : सोमवार, 22 जून 2020 1:45 PM पटना। भारत- नेपाल के बीच जारी सीमा विवाद के बीच नेपाल सरकार बिहार को परेशान कर रही है। नेपाल ने पूर्वी चम्पारण के ढाका अनुमंडल में लाल बकेया नदी पर बन रहे तटबंध के पुर्निर्माण कार्य को रोक दिया […]

You May Like