Ram Vilas Paswan Death : Bihar leaders Nitish Kumar, Lalu Yadav, Tejashwi Yadav offers heartfelt tribute | लालू ने लिखा- रामविलास भाई, आप जल्दी चले गए; गिरिराज बोले – बहुत दुखदाई समय है; कई और नेता भी मर्माहत

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Ram Vilas Paswan Death : Bihar Leaders Nitish Kumar, Lalu Yadav, Tejashwi Yadav Offers Heartfelt Tribute

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश के राजनीति में गम का माहौल है।

  • देश के शीर्ष नेताओं के साथ ही बिहार के नेताओं ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
  • नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह, पप्पू यादव आदि नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से देश के राजनीति में गम का माहौल है। देश के शीर्ष नेताओं के साथ ही बिहार के नेताओं ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, पप्पू यादव आदि नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने रामविलास जी से ही राजनीति सीखी है। कहा कि जब से रामविलास पासवान जी बीमार पड़े थे हमें लग रहा था कि वो ठीक हो जायेंगे। लेकिन यह बहुत दुखद है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। दुःख की इस घड़ी में हम उनके शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। हमलोग का तो उनसे पारिवारिक सम्बन्ध रहा है। बचपन से उन्हें देखते रहे हैं। वे पिताजी की सेहत को लेकर चिंतित रहे हैं। साल 2010 में हमलोग राजनीतिक सभाओं में चिराग के साथ, रामविलास जी के साथ जाते रहते थे। काफी कुछ उनसे सीखने को मिला है। वो बिहार की राजनीति में एक वट वृक्ष की तरह थे।

लालू यादव ने लिखा – भाई चले गए

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया – रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूं। विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आँखों में तैर रही है रामबिलास भाई, आप जल्दी चले गए। इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूँ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kevin James Had A Difficult Time Filming Hubie Halloween In Those Ridiculous Sunglasses

Fri Oct 9 , 2020
Leave it to Adam Sandler to give his characters over-the-top quirks that make an actor’s job just a little bit harder. In Hubie Halloween, Kevin James’ likes to wear sunglasses, including at night. As you can imagine, that would make things hard to see. So when CinemaBlend’s own Jeff McCobb […]