यमुनानगर। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर एक व्यक्ति ने कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिये, जिसकी शिकायत को लेकर यें सभी मंगलवार को सीएम विंडो पर शिकायत देने के लिए लघु सचिवालय में पहुंचे।
मामला 2015 का बताया जा रहा है। जगाधरी के श्यामसुंदर पुरी निवासी वीरेंद्र और राधे यादव व अन्य ने बताया कि जगाधरी बस स्टैंड के पास रहने वाले जान पहचान वाले एक व्यक्ति ने कहा कि वह रेल्वे में उनके बेटों को पक्की नौकरी लगवा देगा। अपनी ऊंची पहुंच और रुतबे का हवाला देकर और इस विश्वास में लेकर कि अगर नौकरी नहीं लगवा सका तो आपके पैसे वापिस कर दूंगा। उनसे साढ़े पांच-पांच लाख रुपये ले लिये। लेकिन पाँच साल के बीत जाने पर ना तो इन लोगों के पैसे वापस मिले और ना ही इनके बच्चों को कोई नौकरी मिली। और अब वह व्यक्ति पैसे देने में भी टाल कर रहा है। हम अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। इसी को लेकर आज उन्होंने सी.एम. विंडो पर शिकायत दी है कि आरोपी के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाए।
यह खबर भी पढ़े: सैफ अली खान लिखेंगे अपनी आत्मकथा, वर्ष 2021 में होगी प्रकाशित