व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, आरोपित गिरफ्तार

नगांव (असम)। नगांव जिला के दक्षिण सुतारगांव में तीन युवकों द्वारा एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि उमाचरण हजारिका नामक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में उत्पल हाजारिका नामक एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जबकि, इस घटना में शामिल असीम और विशाल नामक दो आरोपित अभी फरार है।

सूत्रों ने बताया है कि तीनों के साथ किसी बात को लेकर रात उमाचरण हजारिका नामक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद तीनों ने मिलकर बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर उमाचरण हजारिका की हत्या कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार इलाके में पुलिस अभियान चला रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

P Gopichand National Badminton Coach on P V Sindhu Saina Nehwal K Srikkanth Indian Badminton News Updates | नेशनल चीफ कोच गोपीचंद ने कहा- कोरोना के बीच सितंबर तक खेल शुरू होने की उम्मीद नहीं, लेकिन खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत रहें

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Sports P Gopichand National Badminton Coach On P V Sindhu Saina Nehwal K Srikkanth Indian Badminton News Updates 5 घंटे पहले कॉपी लिंक गोपीचंद ने कहा- 2004 में जब मैंने कोचिंग करियर शुरू किया था, तब हैदराबाद में सिर्फ 10 अच्छे कोर्ट थे, लेकिन अब 1 हजार से […]