नगांव (असम)। नगांव जिला के दक्षिण सुतारगांव में तीन युवकों द्वारा एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि उमाचरण हजारिका नामक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में उत्पल हाजारिका नामक एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जबकि, इस घटना में शामिल असीम और विशाल नामक दो आरोपित अभी फरार है।
सूत्रों ने बताया है कि तीनों के साथ किसी बात को लेकर रात उमाचरण हजारिका नामक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद तीनों ने मिलकर बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर उमाचरण हजारिका की हत्या कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार इलाके में पुलिस अभियान चला रही है।