कार से 120 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, कार चालक फरार

बाड़मेर। सिणधरी थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार में छिपाकर ले जाए जा रहे 120 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया। कार का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया।

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। 

इस दौरान सिणधरी थाना पुलिस की ओर से सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे सरहद डंडाली में नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी डस्टर कार को पुलिस ने रूकवाने का प्रयास किया, तो चालक कार को तेजी से भगाने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर नाकाबंदी स्थल से करीब 400 मीटर की दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर गड्डे में फंस गई और क्षतिग्रस्त हो गई। 

इसके बाद चालक कार को छोडक़र मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम की ओर से कार की तलाशी लेने पर 120 किलो 300 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर डोडा पोस्त और डस्टर गाड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

यह खबर भी पढ़े: गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के विवाद के बीच आया कश्मीरा शाह का हैरान कर देने वाला ये बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अलवर फिर शर्मसार, ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा का अपहरण कर 3 युवकों ने किया गैंगरेप

Wed Nov 25 , 2020
तिजारा। अलवर के तिजारा थाना क्षेत्र से गैंगरेप की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक गांव में 3 युवकों ने ट्यूशन पढ़ने गई 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप कर डाला। उसकी वीडियो भी बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को गांव में छोड़ […]