पेशे से वकील प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकर शव कचरा डिपो में फेंका, परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिला अन्तर्गत बिजयनगर थाना इलाके में अज्ञात लोगों ने पेशे से एडवोकेट विजय नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर नवरत्न मल जैन चौरड़िया की हत्या कर शव को नगर पालिका कचरा डिपो में फेंक दिया। घटना के बाद से अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।

सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर गहनता से अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पुलिस को मृतक चौरड़िया की गाड़ी क्षतिग्रस्त हालात में भीलवाड़ा बॉर्डर पर मिली है जिसको देखते हुए मृतक के परिजनों ने चौरड़िया का अपहरण और हत्या की आशंका व्यक्त की है। 

जानकारी के अनुसार मृतक का तीन माह पूर्व जमीनी विवाद होना बताया जा रहा है। मृतक नवरत्न मल चौरड़िया प्रॉपर्टी का काम भी करता था तथा कई मामलों में विवादित भी था। 3 माह पूर्व हाइवे पर एक जमीन को लेकर विवाद के चलते उसके साथ मारपीट भी हुई थी, जिसका मुकदमा भी विजयनगर थाने में दर्ज है। हत्या की आशंका विजयनगर थाना प्रभारी सुनील बेडा ने बताया कि बिजयनगर डेयरी के निकट कचरा डिपो में शव पड़े होने की इत्तला पर नसीराबाद सीओ एवं डेप्युटी ऑफ पुलिस नसीराबाद अधिकारी सुनील सिहागा सहित वे मौके पर पहुंच गए थे। शव लहूलुहान हालत में था जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने हत्या करके शव यहां फेंका है। 

एफएसएल टीम ने हत्यारों के सुराग तलाशे… 

मृतक के परिों ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या करके शव को यहां फेंक दिया है। इन आरोपों के चलते पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम तथा एमओबी टीम को भी बुलवाया था। दोनों टीमों ने मौके पर हत्यारों के सुराग तलाशे हैं। मृतक चौरड़िया के शव का विजयनगर के राजकीय अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 370 के बहाने कश्मीर के मुसलमानों की जमीन हड़पकर पूंजीपतियों को बेचने जा रही है मोदी सरकार

यह खबर भी पढ़े: नोरा फतेही के सॉन्ग ‘नाच मेरी रानी’ पर जापानी गर्ल्स ग्रुप ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

india vs australia 2020 news update team india virat kohli practice session for test series Shami was seen bowling in tandem with youngster Siraj | टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे कोहली; शमी-सिराज ने फेंकीं शॉर्ट गेंदें, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Tue Nov 17 , 2020
Hindi News Sports India Vs Australia 2020 News Update Team India Virat Kohli Practice Session For Test Series Shami Was Seen Bowling In Tandem With Youngster Siraj Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी16 मिनट पहले कॉपी लिंक मोहम्मद सिराज और मोहम्मद […]