टिकटॉक से फौजी को प्रेम जाल में फंसाकर किया ब्लैकमेल, फिर ऐसे हुआ खुलासा

फतेहाबाद। एक फौजी को सोशल मीडिया पर एक महिला ने पहले प्यार का इजहार कर अपने जाल में फंसाया और बाद में उसके साथ अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने अश्लील फोटो को सार्वजनिक कर फौजी को बदनाम करने की धमकी देते हुए उससे 10 लाख रुपये की मांग की। बाद में 6 लाख 51 हजार में यह सौदा तय हो गया।

इस पर पानीपत से कुछ लोग रुपये लेने फतेहाबाद जिले के कुलां पहुंचे। इन्हें 5 लाख रुपये का चैक और 1 लाख 51 हजार रुपये नकद दे दिए गए। हनीट्रैप के इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुलां निवासी मंदीप सिंह की पानीपत के समालखा की महिला के साथ सोशल मिडिया के टिकटॉक पर जान-पहचान हो गई थी। उसके बाद महिला ने उसे अपने घर बुलाकर उसकी अश्लील फोटो खिंचवाई, वहीं उस फोटो के माध्यम से वह उसे ब्लैकमेल करने लगी। पिछले दिनों महिला अपने अन्य दो साथियों सहित गांव कुंला में मंदीप सिंह के घर आई थी। उन्होंने उससे समझौता करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की थी। रुपये ना देने पर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी। उसके बाद उनका सौदा 6 लाख 51 हजार रूपये में तय हो गया था।

मंगलवार को रुपये देने की तिथि निर्धारित की थी। पीडित मंदीप के दोस्त सर्वजीत ने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 लाख का चैक व एक लाख 51 हजार रूपये की नकदी सहित दो महिलाओं व एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: चीन और पाकिस्तान के पास भारत की तुलना में अधिक परमाणु हथियार ​​

यह खबर भी पढ़े: Crime: हैवान पिता की दरिंदगी, तीन माह की मासूम बेटी को पटक-पटक की हत्या, गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rohit Sharma on Pink-ball Test in Australia vs India Day Night Test News Updates | एक डे-नाइट टेस्ट खेल चुके रोहित शर्मा ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल मैच काफी चैलेंजिंग होगा

Wed Jun 17 , 2020
भारतीय टीम ने अब तक एक डे-नाइट टेस्ट खेला, जिसमें 22 नवंबर को बांग्लादेश को कोलकाता में हराया था टीम इंडिया को विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 10:56 PM IST भारतीय ओपनर रोहित शर्मा […]