किशोर बच्चों का जेई करता था यौन शोषण, करतूतों को देखकर कोर्ट ने…

बांदा।आधा सैकड़ा बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोपी जेई को आज केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बांदा जनपद में न्यायालय में पेश किया और आरोपी को रिमांड में देने की मांग की लेकिन न्यायालय ने आज रिमांड न देते हुए इस मामले में कल बहस की तारीख लगा दी है।

सीबीआई की टीम ने आरोपी को जजी परिसर की नई बिल्डिंग में स्थित न्यायालय में आरोपी को पेश किया। आरोपी उस समय तौलिया से अपने मुंह को ढके हुए था।बता दें कि चित्रकूट में तैनात सिंचाई विभाग के जेई राम भवन पर करीब आधा सैकड़ा बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने व अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर बेचने का आरोप है। 

सूत्रों की माने तो, सीबीआई ने स्वतः इस मामले को संज्ञान में लिया है। जिसको लेकर सीबीआई ने जेई को गिरफ्तार किया है। अभी तक जेई के खिलाफ कहीं भी मामला दर्ज नहीं है।

सूत्र बताते हैं कि, बहुत सी जानकारियां एकत्रित करने के लिए सीबीआई जेई को 5 दिन की रिमांड में लेना चाहती है। जिसके लिए उसे आज बांदा कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान बांदा कचहरी परिसर में भीड़ भाड़ का माहौल रहा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। इस बीच अधिवक्ता के वकील देवदत्त त्रिपाठी ने बताया कि सीबीआई ने जेई  रामभवन को उनके घर से गिरफ्तार कर करीब 12 लाख रुपये नगद, जेवर व सरकारी कागजात लेकर बरामदगी में सिर्फ आठ लाख रुपया दिखाया है और उन पर किशोर बच्चों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है।

उनकी पत्नी जो प्रयागराज की रहने वाली हैं ने सीबीआई के सारे आरोपों को खारिज किया और कहा कि सीबीआई ने उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसाया है। अधिवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने न सिर्फ जेई राम भवन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है बल्कि यौन शोषण से संबंधित वीडियो आदि विदेशों में बेचने का आरोप भी लगाया है। 

अधिवक्ता के मुताबिक, सीबीआई इस मामले में जेई का रिमांड लेना चाहती है जबकि हमने इसका विरोध किया है, जेई बेकसूर है। वह सरकारी कर्मचारी है सीबीआई उन्हें किस आधार पर धारा 377 का आरोपी बता रही है इसके बारे में कल बहस होगी।

यह खबर भी पढ़े: आमिर खान के भांजे इमरान खान ने एक्टिंग छोड़ने का किया फैसला, अब करेंगें ये काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Big Bash League 2020, Big Bash League 2020 New Rule, BBL 2020, Watson slams BBL's rule changes, terms them misguided gimmicks | पूर्व खिलाड़ी ने नए नियमों को हथकंडा बताया, बोले- यह टी-20 इवेंट को सफल बनाने का गलत तरीका

Wed Nov 18 , 2020
Hindi News Sports Big Bash League 2020, Big Bash League 2020 New Rule, BBL 2020, Watson Slams BBL’s Rule Changes, Terms Them Misguided Gimmicks Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न29 मिनट पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन इसी साल IPL के […]