पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी कारोबारी पति जितेंद्र की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

बागपत। जिले के कोतवाली सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव के जंगल मिले सोनीपत के कारोबारी जितेंद्र की हत्या के केस का पुलिस ने राजफाश कर दिया। पत्नी ने ही अपने प्रेमी को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर अपने सामने ही पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसपी अभिषेक सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जितेंद्र की पत्नी पूजा को सुबह गुहाना बाइपास रेलवे फाटक सोनीपत के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पूजा ने बताया कि उसके रमेश निवासी गंगेस,र सोनीपत से अवैध संबध हो गए थे। उसका पति जितेंद्र तांत्रिक विद्या जानता था जो पूजा-पाठ की आड़ में महिलाओं से दोस्ती करता था। उसका पति उसके साथ नौकरानी जैसा व्यवहार करता था। गाली-गलौज व मारपीट करता था और संबंध तोड़ने की धमकी देता था। उसे यह भी पता चला था कि वह संबंध विच्छेद करके पति जितेंद्र किसी दूसरी महिला से शादी करना चाहता है। उसने परेशान होकर पति जितेंद्र की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए उसने प्रेमी रमेश को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी दी। 

योजना के अनुसार गत 23 सितम्बर की रात पति जितेंद्र के खाने में नींद की तीन गोली मिला दी थी। रात 11 बजे मकान के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। इसके बाद प्रेमी रमेश अपने दो साथियों के साथ 24 तारीख की तड़के करीब तीन बजे कार से आया। उस समय पति जितेंद्र गहरी नींद में बेड पर सोया हुआ था। करीब 3.30 बजे मकान में रखे हथौड़े से रमेश ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर जितेंद्र पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी और शव को कार की डिग्गी में डालकर ले गए थे। 

उल्लेखनीय है कि बागपत-मेरठ रोड स्थित डौला गांव के जंगल में लग्जरी कार की डिग्गी में गत 24 सितंबर की शाम युवक का शव मिला था। जेब से मिले कार्ड से शव की शिनाख्त जितेंद्र निवासी गुहाना रोड सोनीपत के रूप में हुई थी। जिनका सोनीपत में फर्नीचर शोरूम है। मृतक के पिता रामफल ने अज्ञात में सिंघावली अहीर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना शुरू की थी। 

यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी जान लेंगे मटके का पानी पीने के ये फायदे तो भूल जायेंगे फ्रिज का पानी पीना

यह खबर भी पढ़े: jio की धमाकेदार सर्विस, अगर मोबाइल में नहीं हो नेटवर्क तो ऐसे करें Call, नहीं लगेगा कोई चार्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CSK vs KXIP IPL Live Score Today Match | Chennai Super Kings (CSK) vs Kings XI Punjab (KXIP) IPL 2020 Match 18th Live Cricket Score And Latest Updates | पंजाब के लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट; राहुल IPL में अपनी 18वीं फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटे, शार्दुल ठाकुर ने दोनों विकेट लिए

Sun Oct 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 CSK Vs KXIP IPL Live Score Today Match | Chennai Super Kings (CSK) Vs Kings XI Punjab (KXIP) IPL 2020 Match 18th Live Cricket Score And Latest Updates 7 मिनट पहले कॉपी लिंक किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल 52 बॉल पर 63 […]