नकली चांदी की सिल्ली बेचने वाला शातिर ठग चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर। माणकचौक थाना इलाके में एक दुकानदार को एक नकली चांदी की सिल्ली बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से नकली चांदी की सिल्ली और सर्टीफीकेट को जब्त फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य कई मामले खुलने की आशंका जताई जा रही है।

जांच अधिकारी एएसआई रईस मोहम्मद ने बताया कि दिपेश जेठवानी निवासी कंवर नगर सुभाषचौक ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी गोपालजी का रास्ता में नारायण दास भगवान दास के नाम से दुकान है और उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया, जिसने खुद को किशनगढ अजमेर और फिर जालौर का होना बताया। 

अपने साथ लाए चांदी की सिल्ली  को निकालकर बेचने की इच्छा जताते हुए चांदी की सिल्ली का टंच सर्टीफिकेट भी दिया। चांदी की सिल्ली नकली होने का शक होने पर पीडित दिपेश ने अपने चाचा हरीश कुमार को बुलाया । जैसे ही पीडित के चाया ने आरोपित को देखते हुए कहा कि करीब एक वर्ष पूर्व भी यही व्यक्ति उसे नकली चांदी के गहने देकर गया था। उसकी करतुत के बारे में बताकर पुलिस को बुलाने की कही। गुस्साएं ठग ने जान से मारने की धमकी दी और तुरंत दुकान के कांच के मैन गेट को तोडक़र भागा। 

पैर व हाथ में कांच लगने से चोटिल होकर ठग भागा, जिसे शोर मचाने पर लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपित सांकल चंद सोनी (46) निवासी गोल जालौर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से नकली चांदी की सिल्ली और सर्टीफीकेट को जब्त किया गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: लंदन के म्युजियम से भारत लाई गई 13वीं शताब्दी की राम-लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Germany got the biggest defeat in 112 years, Spain won 6–0 | जर्मनी को 112 साल में सबसे बड़ी हार मिली, स्पेन 6-0 से जीता

Thu Nov 19 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सेविलेएक घंटा पहले कॉपी लिंक 2010 की वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन नेशंस लीग में 2014 की वर्ल्ड चैम्पियन जर्मन को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। टॉरेस जर्मनी के खिलाफ हैट्रिक बनाने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी बने […]