फिर एक मासूम बच्ची हुई दरिंदों का शिकार, 20 दिन के भीतर नौ नाबालिग़ किशोरियों के साथ हुआ दुष्कर्म

बलरामपुर। कोरोना संक्रमणकाल में संक्रमण के बढ़ते आकड़ों की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अमला सार्वजनिक अपील सहित दिशा- निर्देश जारी कर खुद को सक्रिय बता रहा है तो दूसरी तरफ जिले में करीब 20 दिनों के अंदर नौ नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ। यह आंकड़ा समाज में डर व असुरक्षित परिवेश का वातावरण पैदा कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को बरियो पुलिस चौकी में एक गांव में पूजा के लिए फूल तोड़ने गई एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया।

घटना के संबंध में बरियो पुलिस चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि एक गांव की 13 साल की मासूम के साथ 18 अक्टूबर की शाम 30 वर्षीय प्रमोद शुक्ला ने धमकाकर दुष्कर्म किया। वह पूजा करने के लिए पड़ोस में फूल तोड़ने के लिए गई थी। इसके बाद किसी तरह नाबालिग घर आई लेकिन तब डर के कारण वह  को इस वारदात को नहीं बता सकी।

 इसके बाद नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद मंगलवार को बरियों चौकी में परिजनों ने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके आधार पर पुलिस चौकी में आरोपित युवक के खिलाफ धारा 376 व पाेस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में आरोपित गिरफ्तार नहीं हो पाया है। 

यह खबर भी पढ़े: भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक को भारत ने दी जीने की आजादी: ग्लोबल टाइम्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI to pick 32-member team for Australia tour, unlike IPL 2020 no families allowed | टीम इंडिया का ऐलान जल्द, टीम में 32 खिलाड़ी होंगे; फैमिली को साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी

Wed Oct 21 , 2020
Hindi News Sports BCCI To Pick 32 member Team For Australia Tour, Unlike IPL 2020 No Families Allowed नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक कोरोना वायरस के मद्देनजर बोर्ड वन-डे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 32 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल […]