- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Politics News Updates: RJD Leader Tejashwi Yadav On Nitish Kumar Government Over Coronavirus Infection
पटना20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और चिकित्साकर्मी के पास पीपीई किट नहीं हैं।
- लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं और राज्य सरकार चुनाव की तैयारी में लगी है
- बिहार सरकार कोरोना संक्रमितों के सही आंकड़े नहीं बता रही
राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार सरकार पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चिंता नहीं करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की दिशा में बढ़ रहा है और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं और राज्य सरकार चुनाव की तैयारी में लगी है। सरकार को अभी चुनाव नहीं लोगों की जान बचाने की चिंता करनी चाहिए। लोग बचेंगे तभी लोकतंत्र बचेगा। सरकार संक्रमण को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण को रोकने के लिए अधिक से अधिक संदिग्ध लोगों का टेस्ट जरूरी है, लेकिन सरकार टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए कुछ नहीं कर रही।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोरोना संक्रमितों के सही आंकड़े नहीं बता रही है। केंद्र सरकार का आंकड़ा कुछ है और राज्य सरकार का कुछ और। ऐसे लोगों को भी टेस्ट के रिपोर्ट मिल रहे हैं जिन्होंने अपना सैंपल दिया ही नहीं। कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर और चिकित्साकर्मी के पास पीपीई किट नहीं हैं। डॉक्टर बिना पीपीई किट के इलाज करने को मजबूर हैं। हमारी मांग है कि सरकार कोरोना पर जनता को सच्चाई बताए।
0