एटा। जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खेत पर पिता को खाना देने गई 13 वर्षीय नाबालिग के साथ एक युवक ने चाकू के बल पर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी युवक ने घर पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किशोरी के पेट में दर्द होने पर परिजनों को तीन माह बाद घटना की जानकारी हो सकी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। थाना जैथरा क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी तीन माह पूर्व अपने पिता को खेत पर खाना देने गई थी, लेकिन पिता वहां नहीं मिले। वहां क्षेत्र के ग्राम केशरपुर निवासी रिंकू मिल गया और जबरन खेत में खींचकर ले जाकर चाकू के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं दबंग आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना की जानकारी दी तो जान से मार दूंगा। धमकी से भयभीत किशोरी ने किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी।
वहीं बुधवार को नाबालिग बेटी के रोने पर मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने कहा कि पेट में दर्द हो रहा है। उसने रोते-रोते बताया कि उसके साथ रिंकू नामक युवक ने तीन माह पूर्व जबरन दुष्कर्म किया था उसने किसी से मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। अपनी नाबालिग बेटी की बात सुनकर मां के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। मां ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। यहां पीड़ित नाबालिग की मां ने आरोपी के खिलाफ थाना जैथरा में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने फोन पर बात करते हुए बताया कि किशोरी की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है जो आरोपी को पकड़ने गई है, क्योंकि यह 3 माह पूर्व का मामला है और आरोपी बाहर रहता है।
यह खबर भी पढ़े: लंदन के म्युजियम से भारत लाई गई 13वीं शताब्दी की राम-लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां