गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने शनिवार को मेन रोड से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में एक युवती व एक युवक शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से 86 एटीएम कार्ड, 56 सौ रूपये व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि सक्को वाली गली निवासी डॉ. महबूब मैन रोड स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए थे। वहां पर दो तीन युवक-युवतियां पहले से ही खड़े थे। डॉक्टर महबूब जैसे ही पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ के अंदर पहुंचे तो सर्वर डाउन होने के कारण उनके पैसे नहीं निकल सके। इसी बीच एटीएम बूथ के अंदर दो युवतियां पहुंच गई और उन्हें बातों में लगाकर डॉक्टर महबूब को सम्मोहित कर दिया। जब तक डॉक्टर महबूब कुछ समझ पाते तो उसी बीच युवक युवतियां भागने लगे। डॉक्टर महबूब ने भी उनका पीछा करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
पुलिस ने कार का पीछा करते हुए एक युवक व युवती को दबोच लिया। पुलिस द्वारा गहन पूछताछ के दौरान यह गिरोह लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके खाते से पैसे निकाल लेता है। गिरफ्तार ठगों के नाम आयशा निवासी दिल्ली व शहजाद निवासी लोनी हैं। जबकि उनका एक साथी आरिफ फरार हो गया।
यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा से कहा- अपने कानों से सुनिए और आंखों से देखिए फिर कहिए
यह खबर भी पढ़े: करण जौहर का बड़ा बयान, बोले- मैं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता हूं और न ड्रग्स को बढ़ावा देता हूं