- Hindi News
- Career
- UPSESSB Cancels TGT PGT Teacher Recruitment Notification, Advertisement Was Released For Recruitment Of 15,508 Posts On October 29
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। इस बारे में बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर कैंडिडेट्स को जानकारी दी। कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pariksha.up.nic.in के जरिए जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

29 अक्टूबर को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
UPSESSB ने 29 अक्टूबर, 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 15,508 रिक्तियों पर भर्ती जानी थी, लेकिन अब इन्हें रद्द कर दिया गया है। इन पदों में UP TGT के 12,913 और UP PGT के 2,595 पद शामिल थे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए नए विज्ञापन की सूचना जल्द जारी की जाएगी। साथ ही जिन कैंडिडेट्स ने शुल्क जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा शुल्क नहीं जमा करना होगा।
500 मार्क्स की होती है लिखित परीक्षा
TGT, PGT टीचर्स का सिलेक्शन 500 मार्क्स की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है। कैंडिडेट्स यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती की योग्यता, रिक्तियां, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। TGT पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास B.Ed के साथ ही संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। वहीं, PGT पदों के लिए B.Ed के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है।
यह भी पढ़े-