- Hindi News
- Career
- AIBE XVI| Bar Council Of India Has Released The Schedule Fot All India Bar Exam , Exam For 2021 Session To Be Held On March 21, AIBE XV To Be Held On January 24
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE) का शेड्यूल जारी कर दिया है। साल 2021 सेशन के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा 21 मार्च को होगी। इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com के जरिए पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिए चार दिन बाद आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है।
26 दिसंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
देश में वकीलों की शीर्ष संस्थाओं में से एक बार काउंसिल ऑफ इंडिया कानून की शिक्षा की नियामक संस्था भी है। इन परीक्षाओं के लिए 26 दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स 21 फरवरी, 2021 तक अप्लाय कर सकते हैं। वहीं, एग्जाम फीस जमा करने की तारीख 23 फरवरी, 2021 तय गई है। इस बारे में काउंसिल ऑफ इंडिया ने 21 दिसंबर को अधिसूचना भी जारी की।
6 मार्च को जारी होंगे एडमिट कार्ड
AIBE 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 मार्च को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। जारी नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया कि 2021 सेशन की परीक्षा के अलावा इस साल की परीक्षा की 24 जनवरी 2021 को होगी, जो 50 शहरों में आयोजित की जाएगी। AIBE की 15वीं परीक्षा कोरोना वायरस से पहले इस साल कई बार स्थगित हुई थी, लेकिन अब यह परीक्षा अगले महीने होगी, जिसमें अब किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें-