नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ में एक दंग करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो ड्राइवर को पेशाब करने से रोकना सिक्योरिटी गार्ड को काफी महंगा पड़ा। ऑटो ड्राइवर ने गार्ड पर पेट्रोल छिड़कर उसे जीवित ही जलाने का प्रयास किया। आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसा कहा गया है कि ऑटो ड्राइवर एक प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर की कार पर यूरिन कर रहा था। सुरक्षा गार्ड की पहचान शंकर भगवान वाइकर के रूप में हुई है। वह 30% तक जल गया है। अभी उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। रोपी ऑटो चालक की पहचान महेंद्र बालू कदम के रूप में हुई है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
बता दें कि वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गार्ड को आग लगाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। आग लगने के पश्चात गार्ड भागता हुआ सड़क किनारे नाले में कूद गया एवं वह मौत के मुंह में जाने से बच गया।
पिंपरी पुलिस से प्राप्त सूचना की माने तो, बीते मंगलवार को आरोपी रिक्शा चालक महेंद्र कंपनी के गेट के पास खड़ी BMW कार पर यूरिन कर रहा था। ऐसा करता देख गार्ड ने उसे रोका तो आरोपी ने बहस की।
गालीगलौज के पश्चात ऑटो ड्राइवर वहां से चला तो गया, किन्तु कुछ घंटों के पश्चात पेट्रोल भरी केन लेकर वहां पहुंचा और गार्ड पर छिड़ककर उसे आग में झोंक दिया।
यह खबर भी पढ़े: जियो ग्राहकों को झटका: 300 रुपए महंगा होगा Jio Phone, जानें नयी कीमत