ऑटो ड्राइवर को BMW कार पर पेशाब करने से रोकना सिक्योरिटी गार्ड को पड़ा भारी, पेट्रोल डालकर जलाया

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ में एक दंग करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो ड्राइवर को पेशाब करने से रोकना सिक्योरिटी गार्ड को काफी महंगा पड़ा। ऑटो ड्राइवर ने गार्ड पर पेट्रोल छिड़कर उसे जीवित ही जलाने का प्रयास किया। आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऐसा कहा गया है कि ऑटो ड्राइवर एक प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर की कार पर यूरिन कर रहा था। सुरक्षा गार्ड की पहचान शंकर भगवान वाइकर के रूप में हुई है। वह 30% तक जल गया है। अभी उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। रोपी ऑटो चालक की पहचान महेंद्र बालू कदम के रूप में हुई है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

बता दें कि वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गार्ड को आग लगाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। आग लगने के पश्चात गार्ड भागता हुआ सड़क किनारे नाले में कूद गया एवं वह मौत के मुंह में जाने से बच गया। 

पिंपरी पुलिस से प्राप्त सूचना की माने तो, बीते मंगलवार को आरोपी रिक्शा चालक महेंद्र कंपनी के गेट के पास खड़ी BMW कार पर यूरिन कर रहा था। ऐसा करता देख गार्ड ने उसे रोका तो आरोपी ने बहस की।

गालीगलौज के पश्चात ऑटो ड्राइवर वहां से चला तो गया, किन्तु कुछ घंटों के पश्चात पेट्रोल भरी केन लेकर वहां पहुंचा और गार्ड पर छिड़ककर उसे आग में झोंक दिया। 

यह खबर भी पढ़े: जियो ग्राहकों को झटका: 300 रुपए महंगा होगा Jio Phone, जानें नयी कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

World Test Championship Clouds over Lord's as venue for final World Test Championship Final | ​​​​​​​लॉ‌र्ड्स से छिन सकती है फाइनल की मेजबानी, ICC और ECB के बीच वित्तीय मुद्दों पर फंसा पेंच

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports World Test Championship Clouds Over Lord’s As Venue For Final World Test Championship Final Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली7 मिनट पहले कॉपी लिंक अगले साल 10 से 14 जून तक लॉ‌र्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का […]