Mohammed Siraj Father passes away | India bowler Mohammed Siraj Father Mohammed Ghouse passes away In Hyderabad | तेज गेंदबाज सिराज के पिता का इंतकाल, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mohammed Siraj Father Passes Away | India Bowler Mohammed Siraj Father Mohammed Ghouse Passes Away In Hyderabad

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिता और मां के साथ। -फाइल फोटो

भारतीय टीम कोरोना के बीच अपनी पहली क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसी दौरान टीम के खेमे में शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आई। टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (26) के पिता मोहम्मद घोस (53) का हैदराबाद में इंतकाल हो गया। वे काफी समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड के कारण सिराज पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। यह तेज गेंदबाज IPL खेलने के बाद टीम के साथ यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ था।

प्रैक्टिस से लौटने के बाद इंतकाल की खबर मिली
सिराज सिडनी में क्वारैंटाइन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग से लौटने के बाद उन्हें पिता के इंतकाल की खबर मिली। सिराज ने कहा, ‘‘मैंने यह खबर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बताई। उन्होंने मुझे हिम्मत रखने के लिए कहा।’’ उन्होंने कहा कि टीम मेरे साथ है।

मैं पिता का सपना पूरा करूंगा: सिराज
सिराज ने 7 साल की उम्र में अपने बड़े भाई को भी खो दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘पिता की हमेशा एक ही इच्छा थी और वे हमेशा यही कहते थे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करेगा। मैं पिता की इच्छा पूरी करूंगा।’’

पिता ने रिक्शा चलाकर मेरा सपना पूरा किया
हैदराबाद की छोटी सी बस्ती टोली चौकी से आने वाले सिराज ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि पिता ने मेरा सपना पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है। वे रिक्शा चलाते थे। उनके इंतकाल की खबर मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सपोर्ट खो दिया।’’

IPL में सिराज ने 35 मैच में 39 विकेट लिए
सिराज ने 2016-17 के रणजी सीजन में 41 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें IPL में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। सिराज ने लीग में 35 मैच खेले, जिसमें 39 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी-20 में 3 विकेट लिए। सिराज ने एक वनडे भी खेला, जिसमें कोई विकेट नहीं ले सके।

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमीर बनने के लिए डिलीवरी बॉय ने बेच डाले कंपनी के 12 आईफोन, फिर किया यह हैरान करने वाला काम

Fri Nov 20 , 2020
नई दिल्ली। एप्पल कंपनी के आईफोन यूजर्स के मध्य बहुत लोकप्रिय हैं। दरअसल, कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि लोग आईफोन खरीदने हेतु किसी भी हद को पार कर देते हैं। कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि एक व्यक्ति ने आईफोन खरीदने हेतु अपनी किडनी बेच […]

You May Like