Second South Africa player positive with COVID-19 ahead of England series | इंग्लैंड से मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका टीम का दूसरा खिलाड़ी संक्रमित; वॉर्म-अप मैच भी रद्द

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जोहान्सबर्ग32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के साए के बीच साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के साथ 3 वन-डे और 3 टी-20 मैच खेलना है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को केपटाउन में खेला जाना है। (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के साथ घरेलू वन-डे और टी-20 की सीरीज से पहले शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के एक और खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले गुरुवार को अफ्रीका की 24 मेंबर्स की टीम का एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया था। उनके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी केप टाउन में आइसोलेट हो गए थे। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने शनिवार को होने वाले इंटर-स्क्वायड वॉर्म-अप मैच को रद्द कर दिया है।

पूरे मामले पर बोर्ड की नजर
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं करते हुए बताया कि हम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं और पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं। बोर्ड सभी जरूरी उपाय करने में पूरी तरह सक्षम है। बोर्ड ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को वॉर्म-अप मैच के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था, वे अब टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। वहीं, मेहमान इंग्लैंड टीम शनिवार को अपने वॉर्म-अप मैच में हिस्सा लेगी।

इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव
उधर, इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। उसके खिलाड़ी बायो -बबल में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके सभी खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के साथ 3 टी-20 और 3 वन-डे मैच की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 27 नवंबर को टेप टाउन के न्यूलैंड्स में हैं।

तारीख मैच वेन्यू
27 नवंबर पहला टी-20 न्यूलैंड्स, केप टाउन
29 नवंबर दूसरा टी-20 बोलैंड पार्क, पार्ल
01 दिसंबर तीसरा टी-20 न्यूलैंड्स, केप टाउन
04 दिसंबर पहला वन-डे न्यूलैंड्स, केप टाउन
06 दिसंबर दूसरा वन-डे बोलैंड पार्क, पार्ल
09 दिसंबर तीसरा वन-डे न्यूलैंड्स, केप टाउन

बायो-बबल में प्रवेश से पहले कराया था कोरोना टेस्ट
CSA के मुताबिक, केपटाउन में बायो-बबल में प्रवेश से पहले खिलाड़ियों सहित 50 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए थे। जिनमें से एक खिलाड़ी का रिजल्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद शुक्रवार को दूसरी रिपोर्ट में एक और खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया। वहीं उसके संपर्क में आए दो खिलाड़ी भी डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हो गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ISL 2020 match 1 Results Update roy krishna scores goal as atk mohun bagan beat kerala blasters | ATK मोहन बगान ने केरला ब्लास्टर्स को हराया; कोरोना के बीच देश में यह पहला मेजर स्पोर्टिंग इवेंट

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports ISL 2020 Match 1 Results Update Roy Krishna Scores Goal As Atk Mohun Bagan Beat Kerala Blasters Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप गोवाएक घंटा पहले कॉपी लिंक 67वें मिनट में मोहन बगान के रॉय कृष्णा ने न सिर्फ […]

You May Like