England ENG vs Pakistan PAK 2nd Test ENG vs PAK Southampton Second Test 5th Day Live Cricket Ccore Update | 5 दिन में सिर्फ 134.3 ओवर का खेल हो सका; पाकिस्तान के पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका, इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England ENG Vs Pakistan PAK 2nd Test ENG Vs PAK Southampton Second Test 5th Day Live Cricket Ccore Update

12 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

साउथैंप्टन टेस्ट के 5वें दिन मैच ड्रॉ होने के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 9 और जोस बटलर शून्य पर नाबाद रहे।

  • पहली पारी में पाकिस्तान का स्कोर 236, रिजवान ने 72 रन बनाए, ब्रॉड ने 4 विकेट लिए
  • इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 110/4, जैक क्राउली ने 53 रन बनाए, अब्बास को 2 विकेट
  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 21 अगस्त से साउथैंप्टन में होगा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच का ड्रॉ हो गया है। साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए टेस्ट के 5 दिन में सिर्फ 134.3 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 236 रन बनाए थे। इसके बाद टेस्ट का आखिरी दिन खत्म होने तक इंग्लैंड 4 विकेट पर 110 रन ही बना सकी।

पहली पारी में इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने 53 और डॉम सिबली ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के रोरी बर्न्स शून्य और ओली पोप 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि कप्तान जो रूट 9 और जोस बटलर शून्य पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के पास 10 साल बाद सीरीज जीतने का मौका

पहले मैच में हारते-हारते जीतने वाली इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम यदि तीसरा मैच भी जीतती है, तो वह 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है। हालांकि, पाकिस्तान के पास अगला मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है।

रिजवान ने करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई
पाकिस्तान के लिए पहली पारी में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 72, आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली है। रिजवान की यह टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए।

बारिश के कारण तीसरे दिन खेल नहीं हुआ था
बारिश से बाधित मैच के पहले दिन 45.4 ओवर का खेल हो सका, जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए थे। वहीं दूसरे दिन 40.2 ओवर का खेल हो सका। इस दिन टीम ने 9 विकेट पर 223 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था। चौथे दिन पाकिस्तान ने 5.2 ओवर में 13 रन बनाए और अपना आखिरी विकेट भी गंवाया।

स्टोक्स अगला मैच भी नहीं खेलेंगे

इस टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम में एक बदलाव किया गया था। शादाब खान की जगह फवाद आलम को मौका मिला। फवाद 11 साल बाद टेस्ट खेल रहे थे। इस मैच की पहली पारी में वे बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस वोक्स ने फवाद को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं, इंग्लैंड टीम में दो बदलाव किए गए थे। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जगह जैक क्राउली और सैम करन को मौका मिला था। स्टोक्स पारिवारिक कारणों से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

फवाद को 88 टेस्ट के बाद मौका, यह रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले दूसरे पाकिस्तानी

क्रिकेटर कब से कब तक कितने टेस्ट का अंतर
यूनिस अहमद 1969 से 1987 104
फवाद आलम 2009 से 2020 88
शाहीद नजीर 1999 से 2006 65
मंजूर इलाही 1987 से 1995 54

स्कोरकार्ड: पाकिस्तान पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
शान मसूद एलबीडब्ल्यू बो. एंडरसन 1 5 0 0
आबिद अली कै. बर्न्स बो. करन 60 111 7 0
अजहर अली कै. बर्न्स बो. एंडरसन 20 85 1 0

बाबर आजम कै. बटलर बो. ब्रॉड

47 127 3 0
असद शफीक कै. सिबली बो. ब्रॉड 5 13 1 0
फवाद आलम एलबीडब्ल्यू बो. वोक्स 0 4 0 0
मोहम्मद रिजवान कै. क्राउली बो. ब्रॉड 72 139 7 0
यासिर शाह कै. बटलर बो. एंडरसन 5 16 1 0
शाहीन अफरीदी रनआउट (सिबली) 0 19 0 0
मोहम्मद अब्बास एलबीडब्ल्यू बो. ब्रॉड 2 20 0 0
नसीम शाह नाबाद 1 10 0 0

रन: 236 ऑलआउट, ओवर: 91.2, एक्स्ट्रा: 23

विकेट पतन: 6/1, 78/2, 102/3, 117/4, 120/5, 158/6, 171/7, 176/8, 215/9, 236/10.

गेंदबाजी: जेम्स एंडरसन: 27-5-60-3, स्टुअर्ट ब्रॉड: 27.2-9-56-4, सैम करन: 18-3-44-1, क्रिस वोक्स: 19-3-55-1.

स्कोरकार्ड: इंग्लैंड पहली पारी

खिलाड़ी रन बॉल 4s 6s
रोरी बर्न्स कै. असद बो. शाहीन 0 4 0 0
डॉम सिबली कै. रिजवान बो. अब्बास 32 95 3 0
जैक क्राउली एलबीडब्ल्यू बो. अब्बास 53 99 7 0
जो रूट नाबाद 9 35 0 0
ओली पोप एलबीडब्ल्यू बो. यासिर शाह 9 16 1 0
जोस बटलर नाबाद 0 13 0 0

रन: 110/4, ओवर: 43.1, एक्स्ट्रा: 43.1

विकेट पतन: 0/1, 91/2, 92/3, 105/4.

गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी: 10-3-25-1, मोहम्मद अब्बास: 14-5-28-2, नसीम शाह: 5-0-10-0, यासिर शाह: 11-2-30-1, शान मसूद: 3-0-14-0, अजहर अली: 0.1-0-0-0.

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICICI Bank aims to push KCC loans by using satellite data

Sun Aug 30 , 2020
This will help farmers with existing credit to enhance their eligibility, while new-to-credit farmers can now get better access to credit, the bank said. With an aim to push kisan credit card (KCC) loans, ICICI Bank on Tuesday announced the usage of satellite data —imagery from the Earth observation satellites […]

You May Like