IPL UAE 2020 Orange Purple Cap Holdar: Kl Rahul Shikhar Dhawan Records | Who Scored Most Centuries in Indian Premier League? and Ishan Kishan Most Sixes and Fours | राहुल को ऑरेंज और रबाडा को पर्पल कैप; धवन के लगातार 2 शतक; ईशान ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL UAE 2020 Orange Purple Cap Holdar: Kl Rahul Shikhar Dhawan Records | Who Scored Most Centuries In Indian Premier League? And Ishan Kishan Most Sixes And Fours

दुबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL के 13वें सीजन में सबसे ज्यादा 670 रन किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ने बनाए और ऑरेंज कैप हासिल की। सबसे ज्यादा 30 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा को पर्पल कैप मिली। दिल्ली के ही शिखर ने 2 शतक लगाए। वो सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन भी बन गए। सबसे ज्यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड मुंबई के ईशान किशन के नाम रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 29 छक्के लगाए।

पडिक्कल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। मुंबई इंडियंस ने खिताब के साथ-साथ फेयर-प्ले अवॉर्ड भी जीता।

टॉप-5 विकेट टेकर्स में 4 तेज गेंदबाज

सीजन में सीजन के 5 सबसे सफल बॉलर्स में 4 तेज गेंदबाज हैं। कगिसो रबाडा (30), जसप्रीत बुमराह (27), ट्रेंट बोल्ट (25) और एनरिच नोर्तजे (22) ने कुल 104 विकेट लिए। टॉप-5 में अकेले स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे, उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए।

सबसे ज्यादा फिफ्टी राहुल के नाम

IPL के इतिहास में धवन पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार 2 शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में राहुल (5) सबसे आगे रहे। धवन के अलावा सीजन में राहुल, मयंक अग्रवाल और बेन स्टोक्स ने 1-1 शतक लगाए। राहुल सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा 132* रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने।

मुंबई के बल्लेबाजों ने जड़े 137 छक्के

सीजन में कुल 723 छक्के लगे। इनमें मुंबई के बल्लेबाजों ने 137 और दिल्ली के बल्लेबाजों ने 96 छक्के लगाए। मुंबई के ईशान (30) के अलावा हार्दिक पंड्या (25) टॉप-5 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

टॉप-5 बॉलर्स में सभी ने फेंकी 150 से ज्यादा डॉट बॉल

सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर टॉप पर हैं। टॉप-5 बॉलर्स ने सीजन में 150 से ज्यादा डॉट बॉल फेंकी। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 175 और दिल्ली के लिए एनरिच नोर्तजे ने सबसे ज्यादा 160 डॉट बॉल फेंकी।

सीजन में 14 बॉलर्स ने कुल 20 मेडन ओवर फेंके

सीजन में कुल 14 बॉलर्स ने 20 मेडन ओवर डाले। सबसे ज्यादा 3 मेडन ओवर मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने फेंके। इसके बाद उनके साथी बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 2 मेडन ओवर डाले।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Apple one more thing event 2020: Apple MacBook Air with M1 announced | एपल ने अपने होममेड प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया मैकबुक प्रो, MacBook Air और मैक मिनी; बुकिंग आज से शुरू

Wed Nov 11 , 2020
नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक इनमें Apple M1 चिप का इस्तेमाल किया गया है। एपल ने आज अपने वर्चुअल इवेंट ‘वन मोर थिंग’ में Silicon बेस्ड MacBook का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने इवेंट में MacBook Air को लॉन्चिंग की घोषणा की है। इसके साथ ही एपल […]

You May Like