Hockey India We have world-class forwards, learning a lot from them says Jyoti | हॉकी खिलाड़ी ने कहा- हमारे पास वर्ल्ड क्लास फॉरवर्ड खिलाड़ी, उनसे काफी कुछ सीख रही हूं

  • Hindi News
  • Sports
  • Hockey India We Have World class Forwards, Learning A Lot From Them Says Jyoti

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली10 घंटे पहले

20 साल की युवा खिलाड़ी ज्योति ने कहा कि मैं इस शानदार महिला टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।

पिछले साल अप्रैल में मलेशिया दौरे पर पदार्पण करने वाली ज्योति ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और वह भविष्य की खिलाड़ी के तौर पर देखी जा रही हैं। 20 साल की युवा खिलाड़ी ने कहा कि मैं इस शानदार महिला टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे लगता है कि हमारी टीम में जितनी अनुभवी खिलाड़ी हैं, इससे हमें निश्चित तौर पर फायदा होगा। मैं हमेशा इन खिलाड़ियों से सीखना चाहती हूं, मैदान के अंदर भी और बाहर भी।

टीम शानदार फॉर्म में
उन्होंने कहा कि महिला टीम में होना इस समय शानदार है क्योंकि हॉकी इंडिया के समर्थन से हमें जिस तरह से मौके मिल रहे हैं वो बेहतरीन हैं। साथ ही मुख्य कोच शुअर्ड मरेन के रहते हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं वो भी अच्छा है।

कप्तान रानी और वंदना से बहुत कुछ सीखूंगी
ज्योति नेशनल टीम के लिए 12 मैच खेल चुकी हैं। वह खुद एक टैलेंटेड फॉरवर्ड प्लेयर हैं और विपक्षी टीम के पाले में जाकर स्कोर करना उनकी खासियत है। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व कर चुकीं ज्योति कप्तान रानी और वंदना कटारिया से काफी कुछ सीखना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं इस मौके का पूरा फायदा उठाउंगी और जल्द से जल्द से अपने खेल को ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होउंगी। हमारी टीम में कई वर्ल्ड क्लास फॉरवर्ड हैं। वंदना, रानी, नवजोत, नवनीत जैसे खिलाड़ियों के साथ हर पल कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। टीम हर कदम पर हमारी मदद करती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shahid Afridi to lead Galle Gladiators in Lanka Premier League 2020 Dale Steyn Kandy Tuskers | गाले ग्लेडिएटर्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे अफरीदी, स्टेन कैंडी टस्कर्स से जुड़े

Mon Nov 23 , 2020
Hindi News Sports Shahid Afridi To Lead Galle Gladiators In Lanka Premier League 2020 Dale Steyn Kandy Tuskers Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कोलंबो12 घंटे पहले 27 नवंबर से शुरू होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) में शाहिद अफरीदी गाले ग्लेडिएटर्स […]

You May Like