Shane watson Heartwarming message tyo Suresh Raina: You are the Heartbeat of Chennai Superkings, you will be missed | रैना के आईपीएल से हटने के फैसले से इमोशनल हुए वॉटसन, कहा- आप इस टीम की धड़कन हैं, हम आपको जरूर मिस करेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Shane Watson Heartwarming Message Tyo Suresh Raina: You Are The Heartbeat Of Chennai Superkings, You Will Be Missed

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेन वॉटसन ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया बदल गई है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित होने के कारण हमें 7 दिन और क्वारैंटाइन रहना होगा। मौजूदा हालात में यह जरूरी है। -फाइल

  • शेन वॉटसन ने कहा- हमारे लिए आपका अच्छा रहना जरूरी है, उम्मीद करता हूं सबकुछ ठीक होगा
  • सुरेश रैना ने एक दिन पहले निजी कारणों से आईपीएल से हटने का फैसला लिया था

सुरेश रैना के इस साल आईपीएल से हटने के फैसले से उनके साथी खिलाड़ी भी मायूस हैं। चेन्ऩई सुपरकिंग्स टीम में रैना के साथी शेन वॉटसन ने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशल मैसेज पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि बुरी खबर के साथ मेरी नींद खुली। सुरेश रैना निजी वजहों से भारत लौट गए। मेरा दिल आपके लिए भारी है। उम्मीद करता हूं आपको साथ सब ठीक होगा दोस्त।

वॉटसन ने आगे अपने मैसेज में कहा कि सीएसके में आपको जरूर मिस किया जाएगा। आपने चेन्नई टीम के साथ शुरुआत से ही हैं। आप इस टीम के दिल की धड़कन हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी, आपका अच्छा रहना है। उम्मीद करता हूं कि आपके लिए सबकुछ ठीक होगा।

सीएसके ने शनिवार को रैना के आईपीएल से हटने की जानकारी दी थी

रैना के आईपीएल से हटने के बारे में फ्रेंचोाइजी ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी। सीएसके ने सीईओ काशी विश्वनाथन ने ट्वीट किया था कि सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल के शेष सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।

रैना ने सीएसके के लिए 193 मैच खेले हैं
33 साल के रैना आईपीएल में सीएसके के लिए अब तक 193 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 137 के स्ट्राइक रेट से करीब पांच हजार रन बनाए। इस दौरान 25 विकेट भी उनके नाम दर्ज हुए।

15 अगस्त को लिया था संन्यास
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसी दिन धोनी ने भी संन्यास लिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने रैना को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए। रैना के नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

7 दिन के लिए क्वारैंटाइन थी सीएसके टीम
दुबई में आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। इसके लिए चेन्नई टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद पूरी टीम को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया था। टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। लेकिन इससे पहले ही टीम के 2 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद टीम का क्वारैंटाइन पीरियड एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New education policy will help in regaining the past glory of the country: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank | देश के पिछले गौरव को दोबारा हासिल करने में मदद करेगी नई शिक्षा नीतिः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

Sun Aug 30 , 2020
Hindi News Career New Education Policy Will Help In Regaining The Past Glory Of The Country: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank 22 मिनट पहले कॉपी लिंक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल भी कार्यक्रम में मौजूद ओडिशा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के 12 वें स्थापना दिवस के […]

You May Like