- Hindi News
- Sports
- Shahid Afridi To Lead Galle Gladiators In Lanka Premier League 2020 Dale Steyn Kandy Tuskers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोलंबो12 घंटे पहले
27 नवंबर से शुरू होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग (LPL) में शाहिद अफरीदी गाले ग्लेडिएटर्स और डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलेंगे।
27 नवंबर से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL) में गाले ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी को सौंपी गई है। पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर के अलावा डोमेस्टिक टैलेंट भानुका राजपक्षा को वॉइस कैप्टन बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी ट्विटर पर इसकी पुष्टि की। वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।
PSL में मुल्तान सुल्तान के लिए खेले
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वन-डे और 99 टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हाल ही में कराची में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले-ऑफ में खेलते नजर आए थे। मुल्तान सुल्तान के लिए उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे और 12 रन बनाए थे।
LPL में पांच टीमें
LPL में पांच टीमें हैं। इसमें कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला हॉक्स और गैल ग्लेडिएटर्स शामिल है। 26 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग में कुल 23 मैच होने हैं। फाइनल 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। प्रत्येक दिन डबल हेडर मैच होंगे। वहीं 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल होंगे।
इरफान समेत भारत के कई खिलाड़ी LPL खेल रहे
इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी समेत कई खिलाड़ी LPL में खेल रहे हैं। भारत के वही खिलाड़ी विदेशी लीग खेल सकते हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले लिया हो।
लीग पर कोरोना का साया
LPL पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। लीग में शामिल पाकिस्तान के शोएब मलिक, सौहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंद्र पाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं, श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिस गेल पहले ही लीग से हट चुके हैं। इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट और रवि बोपारा ने भी नाम वापस ले लिया है।