गङखा दोहरा हत्या कांड के एक आरोपी की मौत, चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

छपरा। जिले के गङखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग कर दो व्यक्तियों की हत्या करने के मामले में घटना के महज दो घंटे के अंदर चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ रविवार की रात को दबोच लिया। जबकि घटना स्थल पर ग्रामीणों के द्वारा एक अपराधी की पकड़ कर पिटाई किए जाने के कारण इलाज के क्रम में मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार गङखा थाना क्षेत्र के गड़खा निवासी रामाधार राय के 55 वर्षीय पुत्र परशुराम राय को घटना स्थल पर ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई की थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परशुराम राय को हिरासत में लेकर इलाज के लिए गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जिसे पटना ले जाने के क्रम में सोनपुर के पास उसकी मौत रात में हो गयी।

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी गयी। छापेमारी दल में सदर एसडीपीओ एमपी सिंह, थानाध्यक्ष अमृतेष कुमार शामिल थे। इस घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गङखा से ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार इस घटना में कुल पांच अपराधी शामिल थे, जिसमें से एक की मौत हो गयी। जबकि चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार तथा बम बरामद किया गया है। हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है और पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि रविवार की रात में मोतीराजपुर गांव में अपराधियों ने रामायण सिंह के घर पर हमला कर दिया। इस घटना में रामायण सिंह के पुत्र नागेंद्र सिंह तथा नागेंद्र सिंह के भतीजे संजय सिंह की घटना स्थल पर ही गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना में नागेंद्र सिंह के भाई नित्यानंद सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। इसी घटना के दौरान गङखा गांव निवासी रामाधार राय के पुत्र परशुराम राय को ग्रामीणों ने घटना स्थल पर हथियार के साथ पकड़ लिया था और पिटाई की थी, जिसकी मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हो गयी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है। 

यह खबर भी पढ़े: LPG गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में जमा हो रही या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

यह खबर भी पढ़े: दूसरी जाति या धर्म में शादी करने वालों को सरकार देगी इतने हजार रुपये, बवाल के बाद बोले सीएम के सलाहकार…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

David Warner On Virat Kohli Sledging Attempts; India Vs Australia Cricket News Update | वॉर्नर ने कहा- कोहली के उकसावे में नहीं आऊंगा; बल्ले से दूंगा जवाब

Mon Nov 23 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 15 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 126 वनडे मैचों में 44.56 की औसत से 5303 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह भारत के साथ होने वाली […]