England (ENG) Tour Vs India (IND) Postponed | Ahead IPL 2020 In UAE; Read Scheduled Official Announcement Upcoming T20s, ODIs | दोनों टीमों को सितंबर-अक्टूबर में 3 वनडे और 3 टी-20 खेलना था, अब 2021 के शुरुआत में होगी सीरीज

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England (ENG) Tour Vs India (IND) Postponed | Ahead IPL 2020 In UAE; Read Scheduled Official Announcement Upcoming T20s, ODIs

8 घंटे पहले

इंग्लैंड ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम को 31 रन से हराया था।

  • इंग्लैंड को भारत दौरे पर टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 5 मैच की सीरीज भी खेलना है
  • अब 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले आईपीएल के दौरान कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड का सितंबर-अक्टूबर में होने वाला भारतीय दौरा टाल दिया गया है। यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने की है। दोनों टीमों के बीच सितंबर-अक्टूबर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज होना था।

बीसीसीआई ने बताया कि यह सीमित ओवरों की सीरीज अब 2021 के शुरुआत में होगी। इसी दौरान इंग्लैंड को भारत दौरे पर टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 5 मैच की सीरीज भी खेलना है। अगले साल होने वाली वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के शेड्यूल को लेकर दोनों बोर्ड के बीच चर्चा जारी है।

सीरीज को रीशेड्यूल करने की जरूरत थी
ईसीबी सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि कोरोना के कारण अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप पहले ही टल चुका है। ऐसी महामारी की स्थिति में हमें भी दूसरे बोर्ड के साथ सीरीज को रीशेड्यूल करने की जरूरत थी। फिलहाल, बीसीसीआई और ईसीबी ने स्थिति को ठीक ढंग से संभाला है।

वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी टल चुका
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी वेस्टइंडीज के साथ अक्टूबर में होने वाली 3 टी-20 की घरेलू सीरीज को टाल दिया है। यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में प्रैक्टिस के तौर पर खेलना था। वहीं, पिछले ही महीने दक्षिण अफ्रीका ने भी सितंबर में होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा टाल दिया था। दोनों देशों को 2 टेस्ट और 5 टी-20 की सीरीज खेलना था।

बांग्लादेश की दो सीरीज टल चुकीं
सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलना था। जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया। बांग्लादेश को भी न्यूजीलैंड दौरे पर सितंबर में 3 टी-20 की सीरीज खेलना थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश दौरे पर 3 टी-20 खेलना थे। यह दोनों सीरीज भी कोरोना के कारण टल चुकी हैं।

आईपीएल के दौरान कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं
सभी द्विपक्षीय इंटरनेशनल सीरीज टलने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए विंडो पूरी खाली हो गई है। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड दौरे पर 4 से 15 सितंबर तक सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे। इस बार आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Students of 11 states filed a petition in Supreme Court against the examination to be held in September, demanded the postponement of JEE and NEET examinations. | जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की अपील, कहा- हालात सामान्य होने के बाद ही एग्जाम करवाए जाएं

Sat Aug 8 , 2020
Hindi News Career Students Of 11 States Filed A Petition In Supreme Court Against The Examination To Be Held In September, Demanded The Postponement Of JEE And NEET Examinations. नई दिल्ली12 घंटे पहले कॉपी लिंक छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उन्हें परीक्षा केंद्रों के चयन की […]

You May Like