नशे में दूत होकर पिता ने 8, 5 व 3 साल के बच्चों को नहर में फेंका, फिर घर आकर…

चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं यहां कुंजपुरा क्षेत्र में सोमवार रात 9:15 बजे दहलाने वाला वाकया हुआ। गांव नल्लीपार के रहने वाले एक निर्दयी पिता ने घरेलू कलह के बाद अपने तीन मासूम बच्चों को कलवेहरी व सुबरी गांव के पास आवर्धन नहर में फेंक दिया।

बताया जा रहा हैं बच्चे जोर-जोर से रोते रहे, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पिगला। वहां मौजूद लोगों ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और बच्चों को फेंक कर फरार हो गया। बाद में घर आकर बताया कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। सूचना पर पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया है। अंधेरा होने के कारण मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

रोने की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे, तब तक फेंक कर भाग गया

जानकारी के अनुसार नल्लीपार निवासी सुशील गन्ने के जूस की रेहड़ी लगाता है। वह नशे का आदी है। इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता। सोमवार शाम को भी इसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए सुशील ने 8 साल की बेटी मीना, 5 साल के बेटे देव, व 3 साल के बेटे जानी को जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया। सुशील के गुस्से व बच्चों को रोता देख पड़ोसी पीछे भागे। तब तक वह नहर क्रॉस कर चुका था।

नहर पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनी। लोगों ने दूर से आरोपी को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। कुछ दूर आगे जाने के बाद उसने तीनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, सुशील फरार हो चुका था।

आरोपी सुशील कुछ देर बाद घर पहुंचा और घरवालों से बोला कि बच्चों को नहर में फेंक आया हूं। इसके बाद फरार हो गया। कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही सुशील की पत्नी खुद थाने पहुंच गई। गांव वाले व परिजन बच्चों की तलाश में नहर पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को फोन किया। नहर पर घना अंधेरा होने व बहाव तेज होने के चलते तलाशी अभियान सुबह शुरू किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना की तेज रफ्तार से पीएम मोदी चिंतित, आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, दो चरणों में होगी चर्चा

यह खबर भी पढ़े: हाथरस कांड: पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे है 80 जवान, रोजाना इतने लाख रूपए हो रहे हैं खर्च



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Saurav Ganguly Revealed that England Tour of India in 2021 will play five T20Is Before T20 World Cup 2021 | गांगुली ने कहा- वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए दोनों देशों के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज होगी

Tue Nov 24 , 2020
Hindi News Sports Cricket Saurav Ganguly Revealed That England Tour Of India In 2021 Will Play Five T20Is Before T20 World Cup 2021 Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कोलकाता36 मिनट पहले कॉपी लिंक BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि हम […]