रक्षाबंधन से पहले बड़ी बहन के घर फांसी पर झूलता मिला भाई का शव, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र के महेन्द्र नगर कॉलोनी में शनिवार को बहन के घर रह रहे भाई का शव फांसी पर झूलता मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुटी है। 

भरतपुर राजस्थान निवासी 22 वर्षीय विष्णु पांच साल से अपनी बड़ी बहन पिंकी निवासी महेन्द्र नगर थाना हाइवे रह रहा था। यहां वह मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार को वीक लॉकडाउन के चलते छुट्टी होने के कारण कुछ देरी से जब पिंकी उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंची तो उसका शव पंखे पर फांसी लगा झूलता मिला। सूचना पर थाना हाइवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिंकी ने बताया कि रात्रि को वह खाना खाकर सोया था लेकिन सुबह उसका शव फांसी पर झूलता मिला है। 

थाना हाइवे प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या के बारे में बताया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़े: भाई-बहन के स्नेह पर्व रक्षाबंधन पर योगी सरकार बहनों पर हुई मेहरबान, दिया ये बड़ा तोहफा….



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After Ash Barty and roger federer Nick Kyrgios won't play US Open due to coronavirus concerns | वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी और फेडरर के बाद किर्गियोस ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया, कहा- कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए दुखी इसलिए नहीं खेलूंगा

Sun Aug 2 , 2020
Hindi News Sports After Ash Barty And Roger Federer Nick Kyrgios Won’t Play US Open Due To Coronavirus Concerns एक घंटा पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने पिछले महीने एग्जीबिशन टूर्नामेंट कराने के लिए नोवाक जोकोविच की आलोचना भी की। -फाइल निक किर्गियोस ने कहा- हम […]