गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकटवर्ती गांव सगर के निकट वीरगंगा में रविवार देरशाम एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पिता ने सोमवार को थाना गोपेश्वर में प्राथमिकी दर्ज करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शनिवार को पपडियाणा गांव निवासी विकास पंवार (24) पुत्र हरेंद्र पंवार अपने रिश्तेदारों के यहां शादी में शामिल होने गया था। रविवार दिन में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की। देर सायं शव वीरगंगा में मिला। मृतक के पिता दिल्ली में आईटीबीपी में तैनात है। वह सूचना पाकर सोमवार को गोपेश्वर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान के छह निगम चुनाव को लिए भाजपा ने संकल्प पत्र किया जारी