जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार अलसुबह रियाद से आया एक यात्री करीब दो सौ ग्राम से भी ज्यादा सोना एक ताले में भर कर ला रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक होने पर ताले को चैक किया तो उसमें से सोना बरामद हुआ। सोने की कीमत करीब ग्यारह लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल यात्री ने पूछताछ की जा रही है।
कस्टम अधिकारी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार अलसुबह रियाद यात्री के हावभाव पर शक हुआ और उसके पहनावे और सामान को भी सख्ती से जांचा गया। जांच के दौरान यात्री करीब दो सौ ग्राम से भी ज्यादा सोना एक ताले में भर लाया था। यह सोना यहां पहुंचाने के लिए उसे कुछ रुपये दिए गए थे। सोना रियाद से किसने भेजा और जयपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद यह सोना किसे देना था,इस बारे मे पडताल की जा रही है। पकडे गए सोने की बाजार कीमत ग्यारह लाख रुपये आंकी गई है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना का कहर नहीं ले रहा थमने का नाम, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी हुए कोरोना संक्रमित
यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां के घर पहुंची CBI की टीम