जयपुर/ रियाद से ताले में भर कर ला रहा था सोना, एयरपोर्ट पर पकडा गया, यात्री से पूछताछ जारी

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार अलसुबह रियाद से आया एक यात्री करीब दो सौ ग्राम से भी ज्यादा सोना एक ताले में भर कर ला रहा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक होने पर ताले को चैक किया तो उसमें से सोना बरामद हुआ। सोने की कीमत करीब ग्यारह लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल यात्री ने पूछताछ की जा रही है।

कस्टम अधिकारी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार अलसुबह रियाद यात्री के हावभाव पर शक हुआ और उसके पहनावे और सामान को भी सख्ती से जांचा गया। जांच के दौरान यात्री करीब दो सौ ग्राम से भी ज्यादा सोना एक ताले में भर लाया था। यह सोना यहां पहुंचाने के लिए उसे कुछ रुपये दिए गए थे। सोना रियाद से किसने भेजा और जयपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद यह सोना किसे देना था,इस बारे मे पडताल की जा रही है। पकडे गए सोने की बाजार कीमत ग्यारह लाख रुपये आंकी गई है।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना का कहर नहीं ले रहा थमने का नाम, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी हुए कोरोना संक्रमित

यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनियां के घर पहुंची CBI की टीम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Vs West Indies 2nd Test 5th Day Live | ENG Vs WI Manchester 2nd test Live Cricket Score Updates | इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट 113 रन से जीता, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हुई

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs West Indies 2nd Test 5th Day Live | ENG Vs WI Manchester 2nd Test Live Cricket Score Updates 4 मिनट पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड और अलजारी जोसेफ को आउट किया। क्रिस वोक्स […]