जोधपुर/ नहर में मिला घर से लापता किशोरी का शव, परिजन ने जताया अंदेशा

जोधपुर। निकटवर्ती देचू स्थित मां सती नगर की रहने वाली एक किशोरी 15 नंवबर को लापता हो गई। परिजन ने पुलिस में अपहरण की आशंका में केस दर्ज करवाया था। मगर इस किशोरी का शव गुरूवार की रात को निकट स्थित गगाड़ी नहर में मिला। परिजन ने एक युवक पर घटना को लेकर संदेह जाहिर किया है। युवक परिवार को फोन पर धमका रहा है। अब कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन ने मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया है। 

देचू पुलिस ने बताया कि मां सती नगर की रहने वाली 20 साल की गंगा पुत्री बींजाराम 15 नवंबर को अपने घर से लापता हुई थी। परिजन की तरफ से उसी दिन अपहरण की आशंका में देचू थाने में रिपोर्ट दी थी। चार दिन तक उसका पता नहीं लगा। गुरूवार की रात को उसका शव गगाड़ी स्थित नहर में मिला। परिवार का आरोप है कि एक युवक अब फोन पर धमकी दे रहा है। युवक का कहना है कि एक को तो खत्म कर दिया है। घटना के संबंध में परिजन ने अंदेशा जाहिर करते हुए मोर्चरी के बाहर धरना दिया है। देचू पुलिस को घटना बाबत सूचना दी गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। दलित समाज से जुड़े कुछ लोग इसको लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे है। 

कीटनाशक सेवन से किशोरी की मौत 

जोधपुर में देचू के जेठानिया स्थित शिवसागर की रहने वाली एक किशोरी ने भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। अस्वस्थ होने पर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी शुक्रवार सुबह उपचार के बीच मौत हो गई। देचू पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

देचू पुलिस ने बताया कि जेठानिया स्थित शिवसागर की रहने वाली 16 साल की पल्लवी पुत्री निंबाराम ने गुरूवार को भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे पहले देचू फिर जोधपुर एमडीएमएच में रैफर किया गया। इसकी आज सुबह उपचार के समय मौत हो गई। पुलिस ने उसके भाई चंपालाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। 

यह खबर भी पढ़े: बातचीत की आड़ में चीन फिर दे रहा धोखा, इन जगहों पर किया भारी सैन्य जमावड़ा

यह खबर भी पढ़े: डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को दी दिल्ली से बाहर रहने की सलाह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Tour Of Australia 2020 Maxwell Said that Rohit's absence will help us but Rahul is as good a player | मैक्सवेल बोले- रोहित की गैर-मौजूदगी से हमारा फायदा, लेकिन राहुल भी बेहतरीन खिलाड़ी

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket India Tour Of Australia 2020 Maxwell Said That Rohit’s Absence Will Help Us But Rahul Is As Good A Player Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई18 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल IPL में लोकेश […]