घर में मिले मां-बाप और बेटी के शव, हत्या की आशंका

रतलाम। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर मुक्तिधाम के पास राजीव नगर में स्थित एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित घर में गुरुवार सुबह तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें मां-बाप और उनकी 21 वर्षीय बेटी शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुटी है। तीनों की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जानकारी के अनुसार, राजीव नगर निवासी 50 वर्षीय गोविंद सिंह सोलंकी नगर के स्टेशन रोड पर हेयर सैलून की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह उनके एक परिचित ने उन्हें फोन किया और रिसीव नहीं हुआ तो वे उनके घर पहुंच गए और दरवाजा खोलकर देखा तो घर के अंदर गोविंद सिंह सोलंकी, उनकी 45 वर्षीय पत्नी शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या के शव पड़े हुए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही एसपी गौरव तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: राजस्थान: शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर काटा 30 हजार का चालान

यह खबर भी पढ़े: भारती सिंह को ट्रोल कर रहे यूजर की कपिल शर्मा ने की बोलती बंद, एक्टर ने किया बॉडी शेमिंग कमेंट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Thu Nov 26 , 2020
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने तीन दिन पहले महिला इंजीनियर का एटीएम बदलकर एक लाख से अधिक खाता से निकालने वाले और तलेन के युवक के साथ इसी तरह की वारदात कर 20 हजार निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने […]