ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने तीन दिन पहले महिला इंजीनियर का एटीएम बदलकर एक लाख से अधिक खाता से निकालने वाले और तलेन के युवक के साथ इसी तरह की वारदात कर 20 हजार निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 5 एटीएम कार्ड, वारदात में उपयोग की गई दो बाइक और 57 हजार नकद जब्त किए है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गत 23 नवम्बर को इंजीनियर सुरभि पुत्री दिनेशचंद पांडे ने शिकायत दर्ज की कि राजगढ़ बसस्टेण्ड स्थित एटीएम से नकदी निकालने के दौरान पीछे खड़े दो युवकों ने मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और अलग-अलग जगह एटीएम कार्ड का उपयोग कर खाते से एक लाख 6 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। 

पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर सारंगपुर के पड़ाना से इमत्याज अली और चतुरुखेड़ी निवासी युनूस को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो बाइक, पांच एटीएम कार्ड और 57 हजार नकद जब्त किए। वहीं 13 दिन पहले तलेन निवासी राजू परतानी के साथ इसी तरह की वारदात की गई और उसके खाता से 20 हजार नकद पार किए गए थे।पूछताछ पर बदमाशों ने तलेन की वारदात को भी स्वीकार किया है। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है, साथ ही जब्त एटीएम कार्ड के बारे में संबंधित बैंकों से जानकारी ली जा रही है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, एसआई अजय यादव, रजनीश सिरोठिया, प्रआर.अशोक यादव, नरेश मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़े: राहत की खबर, दिल्ली में धीरे-धीरे कम हो रही कोरोना की पॉजिटिविटी रेट

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान: बिलावल भुट्टो कोरोना पॉजिटिव, लेकिन पार्टी स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल !



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UEFA Champions League Bayern Munich and Manchester City reach last 16 of champions league Lewandowski equals raul's record behind messi and ronaldo | लेवानडॉस्की ने 71 गोल के साथ राउल की बराबरी की, अब सिर्फ मेसी और रोनाल्डो से पीछे

Thu Nov 26 , 2020
Hindi News Sports UEFA Champions League Bayern Munich And Manchester City Reach Last 16 Of Champions League Lewandowski Equals Raul’s Record Behind Messi And Ronaldo Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली34 मिनट पहले कॉपी लिंक बेयर्न म्यूनिख के लेवानडॉस्की ने […]