एक व्यक्ति गिरफ्तार, उपकरण भी बरामद

शाहजहांपुर। सदर बाजार पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा करते हुए मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र व उनको बनाने के उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में पुरानी रेलवे लाइन डाट पुल के पास गर्रा नदी के किनारे एक व्यक्ति को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को मौके से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र और उनको बनाने का सामना बरामद हुआ है। पकड़ा गया व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी युसुफ है। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) के अनुसार, यूसुफ के खिलाफ शाहजहांपुर की चौक व सदर बाजार कोतवाली पर चार तथा हरदोई जीआरपी पर दो मुकदमे दर्ज हैं। प्रथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट की मानहानि के दोषी प्रशांत भूषण ने बैंक ड्राफ्ट के जरिए 1 रुपए का जुर्माना भरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AB de Villiers on Virat Kohli Captain of Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2020 UAE News Updates | डिविलियर्स ने कहा- विराट ने सामने आकर टीम को लीड कर उदाहरण पेश किया, उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान

Mon Sep 14 , 2020
एक घंटा पहले कॉपी लिंक आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। वहीं, आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नाम 177 मैच में सबसे ज्यादा 5412 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो इस बार कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला […]