- Hindi News
- Sports
- Virat Kohli Vs Rohit Sharma: Indian Captain On Confusion Over Rohit Injury
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोहली ने कहा है कि उन्हें रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साथ न आने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। -फाइल फोटो
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को कल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस मैच से करीब 15 घंटे पहले टीम इंडिया के कैप्टन कोहली ने मीडिया से ऑनलाइन बातचीत की। जब उनसे रोहित शर्मा की चोट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी नाराजगी नहीं छिपाई। कोहली ने कहा कि रोहित की चोट के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह से उनकी उपलब्धता को लेकर मैनेजमेंट को इंतजार का खेल खेलना पड़ रहा है। यह अच्छा नहीं है।
कोहली यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘कोहली ने कहा कि ऋद्धिमान साहा जैसा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में रिहैब कर रहा है, जबकि रोहित और ईशांत भारत में हैं। उन्हें भी साहा की तरह ऑस्ट्रेलिया में आकर रिहैब करना चाहिए था।’
उन्होंने कहा- सिलेक्शन कमेटी के मीटिंग से पहले हमें एक मेल मिला था। इस मेल में बताया गया था कि रोहित चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मेल में उनके चोट की गंभीरता और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया था। ये बात रोहित को भी पता थी और वे उपलब्ध नहीं थे।’
IPL फाइनल के बाद लगा कि रोहित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे
कोहली ने कहा, ‘उन्होंने IPL खेला और हमें लगा कि वे हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। मुझे ये बिलकुल नहीं पता कि वे हमारे साथ क्यों नहीं आए। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले पर टीम मैनेजमेंट को भी जानकारी का अभाव है। हम फिलहाल इस मामले पर कोई पुख्ता जानकारी का वेट कर रहे हैं।’
कोच ने कहा था कि टेस्ट खेलना होगा मुश्किल
इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि अगर अगले 4-5 दिन में रोहित और ईशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा था कि हम किसी खिलाड़ी का लंबे समय तक रेस्ट कराना अफोर्ड नहीं कर सकते।
NCA में रिहैब कर रहे रोहित और ईशांत
फिलहाल रोहित और ईशांत नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं। उन्हें IPL 2020 के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से रोहित को टीम इंडिया के वन-डे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं, रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। अभी भी वे फिटनेस से 3 हफ्ते दूर हैं। इसके बाद अगर वे ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं, तो उन्हें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। जिससे उनके पहले 2 टेस्ट खेलने पर संशय बना हुआ है।