- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL 2020 Chennai Super Kings, Royal Challengers Bangalore And Mumbai Indians In UAE For IPL News Updates
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना समेत चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल के लिए यूएई पहुंची।
- इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कहा- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लयर्स को क्वारैंटाइन की जरूरत नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार को यूएई पहुंच गई हैं। इससे पहले गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम गुरुवार को यूएई पहुंच गई हैं। राजस्थान के खिलाड़ी पीपीई किट पहनकर पहुंचे थे।
इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। यूएई पहुंचने वाली सभी खिलाड़ी और स्टाफ 7 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। इस दौरान तीन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सभी को बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलेगी। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा।
बीसीसीआई ने बायो-सिक्योर माहौल तोड़ने पर चेतावनी दी
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, स्टाफ समेत सभी को सख्त चेतावनी दी है कि भूलकर भी बायो-सिक्योर माहौल के नियम को न तोड़ें। बायो-सिक्योर का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स को क्वारैंटाइन रहने की जरूरत नहीं
आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा है कि आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स को यूएई आकर 6 दिन क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है। यह खिलाड़ी पहले ही ऐसे माहौल से आ रहे हैं, जहां क्वारैंटाइन होने की जरूरत नहीं है। संजीव का बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली शामिल हैं।
दोनों टीमों को सीमित ओवरों की सीरीज खेलना है
इंग्लैंड इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज 4 से 16 सितंबर तक खेलनी है। इसके तीन दिन बाद आईपीएल यूएई में शुरू होगा। इसके लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स 17 सितंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से रियाद पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे।
0