छपरा। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नया जान टोला (राजेंद्र कॉलेज मोड़ के पास) एक युवक ने फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर लिया। वह भोला चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र सुधीश कुमार बताया जाता है।
भगवान बाजार थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के पिता भोला चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। बताया जाता है कि सुबह में घर के ऊपरी मंजिल पर कमरे में सो रहे सुदीश ने देर तक जब कम कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो, परिजनों ने उसे तोङ कर देखा तो, वह पंखे से झूलते हुए पाया गया। गर्दन में गमछा लगाकर उसने पंखे से लटक कर जान दे दी थी।
परिजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम तथा बयान दर्ज करने की कार्रवाई की। इस मामले में मृतक के पिता भोला चौधरी ने बताया कि रात में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर वह सो गया और सुबह में जब वह दरवाजा नहीं खोला तो, दरवाजा तोड़ कर दिखा गया। उसे पर फांसी के फंदे से झूलते हुए देखकर परिवार में कोहराम मच गया। आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: पति की प्रेम लीला का पता चला तो पत्नी ने पति को पिंजरे में बंद कर नदी में फेंका
यह खबर भी पढ़े: अब चीन को हर चाल का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, अमेरिका और इजरायल ने भारत को दिया ये खास ‘तोहफा’