फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र गांव जौंधई में मंगलवार को बहन के घर में रह रहे युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। मृतक की बहन ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस आत्महत्या बता रही है।
जनपद मैनपुरी के बरनाल क्षेत्र निवासी माजिद (25) पुत्र अजमेरी थाना नारखी क्षेत्र गांव जौंधई निवासी अपनी बहन के यहां रह रहा था। मंगलवार को उसका शव गांव में ही पेड़ पर लटका देख लोग सन्न रह गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। अस्पताल आयी मृतक की बहन शकीना बेगम का आरोप है कि उसकी ससुराल के ही लोगों ने उसके भाई को पीट पीटकर मार डाला है।
इस संबंध में थाना प्रभारी नारखी ने बताया कि आत्महत्या का मामला है। पेड़ पर लटका शव मिला है। बाकी जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाये और ये तहरीर दे दें। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह खबर भी पढ़े: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ‘ADOPT-CSS’ ऑनलाइन कार्यक्रम किया लॉन्च