दो साधुओं की मौत का पर्दाफाश/आपसी मनमुटाव के वजह से आश्रम के स्वामी ने ही चाय में मिलाया था कीटनाशक, आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। 21 नवंबर को  मथुरा के गोवर्धन गिरिराज बगीचा के पीछे जंगल में बने आश्रम में दो साधुओं की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। शुक्रवार को गोवर्धन पुलिस ने आरोपी साधु वेषधारी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मालिक साधु ने ही आपसी मनमुटाव के वजह से चाय में कीटनाशक मिला दिया था।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बाबा रामबाबू के साथ करीब 8 महीने से दोनों साधू रह रहे थे। घटना से एक-दो दिन पहले इनका किसी बात पर विवाद हुआ था। जिसके चलते 21 नवंबर को रामबाबू ने चाय बनाते समय आश्रम में रखा कीटनाशक को डाल दिया। जिसके पीने से गुलाब सिंह और श्यामसुन्दर दास की मौत हो गई थी।

आश्रम स्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

यह भी सामने आया कि दोनों बाबाओं की मृत्यु की सूचना पर आए परिजनों तो देखा कि बाबा रामबाबू स्वस्थ थे। दोनों के परिजनों के द्वारा बाबा रामबाबू से घटना के बारे में पूछा गया तो घबराने लगे व इसी के चलते बाबा रामबाबू अस्पताल चले गए। थाना पुलिस ने आश्रम स्वामी रामबाबू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़े: अमेरिका और इजरायल ने भारत को दिया ऐसा हथियार! चीन और पाकिस्‍तान की उड़ी रातों की नींद

यह खबर भी पढ़े: धोखा देने की मिली ऐसी खौफनाक सजा, पत्नी को चल गया पति की प्रेम लीला का पता, उसके बाद हस्बैंड के बांधे हाथ और फिर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Good News For Team India and Virat Kohli Hardik Pandya targets World Cups to return as bowler | वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में बॉलिंग करते दिख सकते हैं हार्दिक, बोले- बड़े मैचों में 100% देने पर फोकस

Sat Nov 28 , 2020
Hindi News Sports Cricket Good News For Team India And Virat Kohli Hardik Pandya Targets World Cups To Return As Bowler Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी2 घंटे पहले पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। […]